कानपुर में PM मोदी का अखिलेश पर तंज, बोले - ट्रक भर-भर कर नोट मिले हैं, अब क्रेडिट लेने नहीं आ रहे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Dec 2021 4:01:17
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंचे। नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। अपनी कानपुर यात्रा में सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। IIT में दीक्षांत समारोह के बाद टिकट खरीदकर मेट्रो की सवारी की। वहां से पीएम निराला नगर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कनपुरिया अंदाज में लोगों का स्वागत किया। पीएम ने ठग्गू के लड्डू का जिक्र किया। पनकी हनुमान जी को प्रणाम किया। पीएम बोले- आज मंगलवार है और पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से, आज यूपी के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है। साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है। इतना ही नहीं मोदी ने पीयूष जैन के घर रुपए बरामद होने पर सपा सरकार को भी घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि ट्रक भर-भर कर नोट मिले हैं, अब ये लोग कह रहे हैं कि वो हमारे नहीं हैं। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार का इत्र छिड़क रखा था, वो फिर बाहर आ गया है। UP के लोग सब देख रहे हैं। पिछली सरकार ने यूपी को लूटा है। इसीलिए वो UP का विकास करने वालों के साथ हैं।
पीएम के भाषण से जुड़ी कुछ खास बातें-
- पहले सरकार चलाने वाले इस मानसिकता में थे कि लॉटरी लगी है, जितना लूट सको लूट लो।
- योगी सरकार ने यूपी में कानून व्यवस्था वापस लाई है। माफिया जेल जा रहे हैं।
- यूपी को अवैध हथियारों वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था, वही यूपी देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहा है।
- पहले परियोजनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले होते थे। आज मुफ्त राशन का इंतजाम हमारी सरकार ने किया है।
- डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है, उसे दिन-रात मेहनत कर पूरा करती है। इसीलिए लोग कह रहें कि फर्क साफ है।
- साल 2014 से पहले यूपी में मेट्रो की कुल लंबाई 9 किमी थी। जो 2017 में 18 किलोमीटर हुई। आज यूपी में 90 से किमी यह लंबाई हो गई।