फलोदी: स्कूल जाती नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया, सड़क किनारे रोती मिली

By: Rajesh Bhagtani Thu, 16 Jan 2025 12:59:27

फलोदी: स्कूल जाती नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया, सड़क किनारे रोती मिली

जोधपुर। निकवर्ती फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना 14 जनवरी की है जब एक गांव में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का कार में अपहरण करने के बाद एक युवक ने दुष्कर्म किया।

जांच अधिकारी वृताधिकारी संग्राम सिंह भाटी के अनुसार इस मामले में चालक पर सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि साढ़े तेरह साल की छात्रा मंगलवार सुबह दस बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। स्कूल के पास पहुंची तो कार में दो युवक आए और उसे जबरन रोका। एक युवक नीचे उतरा और मुंह पर हाथ रखकर जबरन कार में बिठाया, फिर कार लेकर रवाना हो गए। इधर 11 बजे घर वालों के पास स्कूल से कॉल आया कि छात्रा स्कूल नहीं पहुंची तो परिजनों ने 100 नंबर सूचना दी और थाने पहुंचे।

सड़क किनारे रोती मिली बच्ची


थाने में सूचना देकर जब परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे इस दौरान कोहरे में सड़क किनारे दिखी। वह रो रही थी। माता-पिता ने उससे पूछा तो उसने पूरी आप बीती बताई। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार अपहरण के बाद आरोपी उसे दूर सुनसान जगह पर ले जाकर गाड़ी रोक दी। इसके बाद चालक कार के बाहर खड़ा हो गया, जबकि दूसरे आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की जानकारी मिलते ही आरोपी पीड़िता को छोड़ कर फरार हो गए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com