Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई रेट जारी, फटाफट चेक करें आपके शहर में क्या हैं कीमतें?

By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Sept 2022 09:09:06

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई रेट जारी, फटाफट चेक करें आपके शहर में क्या हैं कीमतें?

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कई महीनों से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम


– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में ये है दाम

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर
– भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर

बता दें कि सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। उसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com