जयपुर : शहीद स्मारक पर पटवारियों ने लगाई झाड़ू, ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन जारी

By: Ankur Sat, 20 Mar 2021 8:11:39

जयपुर : शहीद स्मारक पर पटवारियों ने लगाई झाड़ू, ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन जारी

प्रदेश में बीते कई दिनों से पटवारियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैं। इसे लेकर आज पटवारियों द्वारा शहीद स्मारक पर झाड़ू लगाकार विरोध प्रदर्शन किया गया। पटवारियों के इस सफाई अभियान में महिला पटवारी भी साथ रही। सफाई कर रहे पटवारियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो वह आने वाले दिनों प्रदेश के हर पटवार घर के सामने इस तरह के आंदोलन शुरू किए जाएंगे। पटवारियों की मांगे हैं कि ग्रेड-पे 2400 से बढ़ाकर 3600 रुपए किया जाए। प्रमोशन की समयावधि 9, 18, 27 की जगह 7,14, 21, 28 और 32 साल करना। नो वर्क-नो पे आदेश को वापस लिया जाए।

राजस्थान पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र निमिवाल ने बताया कि आज हमारे धरने का लगातार 36वां दिन है, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है। सरकार आर्थिक भार पड़ने और खजाना खाली होने का हवाला देकर पटवारियों की मांग को नहीं मान रही, जबकि कोरोना काल में ही सरकार ने विधायको के आवासों का भत्ता बढ़ाया। इसके अलावा हाल ही में विधायक कोष से करवाए जाने वाले विकास कार्य के मद की राशि को भी दोगुना कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को माना नहीं जाएगा, तब तक हमारा धरना लगातार जारी रहेगा।

बारां, झुंझुनूं, करौली जिलों के पटवार संघों से आए पटवारियों ने जयपुर के शहरीद स्मारक परिसर और उसके आस-पास की सड़क पर झाडू लगाकर वहां फैला कचरा उठाकर उसे कचरा पात्र में डाला। इधर पटवारियों के कार्य बहिष्कार का असर आमजन पर पड़ रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव जाति प्रमाण पत्र, EWS सर्टिफिकेट बनवाने, नामांतरण खोलने, जमीनों की नकल की कॉपी लेने और ओलावृष्टि में खराब हुई फसलों की पैमाइश पर पड़ रहा है। पिछले दिनो पूर्वी और दक्षिण-पूवी राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश से फसलें खराब हुई है उसका आंकलन का काम पटवारी ही करते है।

ये भी पढ़े :

# प्रतापगढ़ : पकडे गए नशे का कारोबार करने वाले पति-पत्नी, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

# सीकर : ड्राइ‌वर की लापरवाही बनी हादसे का कारण, कार के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

# बीकानेर : अपनी ही दो बेटियों को जहर देकर मां ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती महिला

# बीकानेर : आज के कोरोना आंकड़े राहत दिलाने वाले, 500 लोगों की जांच में सिर्फ एक संक्रमित

# जोधपुर : एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन यात्रियों को करवा सकता हैं जेल, जानें नियम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com