पाकिस्तान के कोटरी में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और लूटपाट, चांदी के 10 तोला हार और 25 हजार रुपए चुराए

By: Pinki Sat, 30 Oct 2021 09:51:03

पाकिस्तान के कोटरी में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और लूटपाट, चांदी के 10 तोला हार और 25 हजार रुपए चुराए

पाकिस्तान के कोटरी शहर में कुछ अज्ञात लोगों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और गहने और कैश चुराकर भाग गए। इस घटना के बाद से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई।

बुधवार को हुई इस वारदात में चोरों ने 3 चांदी के हार और मंदिर की दानपेटी से 25,000 रुपए कैश चुरा लिया गया। पुलिस ने मंदिर के केयरटेकर भगवानदास की शिकायत पर इस मामले में सेक्शन 457, 380, 295 और 297 के तहत केस दर्ज किया है। कोटरी पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पाहेंजी अखबार ने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्री ने क्षेत्र के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है।

पाकिस्तानी अखबर डॉन न्यूज के मुताबिक, चोरों ने कोटरी में देवी मां मंदिर को ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। भगवानदास के मुताबिक, चांदी के 3 हारों का वजन 10 तोला था।

घटनाओं की जानकारी साझा करते हुए क्षेत्र के निवासी डॉ भवन कुमार ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि अज्ञात व्यक्ति मंदिर परिसर में घुसे। इस दौरान उन्होंने कांच के फ्रेम में रखे गए पवित्र मूर्तियों का अनादर और अपमान किया।

एक अन्य बुजुर्ग डॉक्टर टेकचंद ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने मंदिर से गहने और पैसे चुराए। उन्होंने कहा, 'ये पहली घटना नहीं है। छह महीने पहले इसी तरह की घटना की सूचना उसी क्षेत्र में स्थित एक अन्य मंदिर में हुई।'

हिंदुओं ने कहा कि सिंधु नदी के तट पर तीन ऐतिहासिक मंदिर हैं, जिनमें शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और देवी माता जो मंदिर शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com