दुनिया में पिछड़ा पाकिस्तान, पटरी पर वापस लाना मुश्किल: नवाज शरीफ
By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 Jan 2024 7:10:23
नवाज शरीफ पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्रियों में सबसे सशक्त दावेदारी पेश कर रहे हैं। वे पाकिस्तान की जनता को अपने साथ जोड़ने में कमोबेश सफल हो गए हैं। उनकी रैलियों में हजारों की संख्या में पाकिस्तान जनता शामिल हो रही है। हाल ही में एक चुनावी रैली में नवाब ने कहा है कि पाकिस्तान दुनिया में पिछड़ गया है और उसकी हालत काफी खराब है।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं, जिसके जरिये पाकिस्तान की नई सरकार का चुनाव होगा। चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव में जीत के लिए सभी जमकर प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं। इनमें देश के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ भी शामिल हैं।
नवाज़ शरीफ आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के मज़बूत दावेदार हैं और उनकी पार्टी को सबसे सशक्त पार्टी माना जा रहा है। स्वयं को इस चुनाव में विजयी बनाने के लिए नवाब जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वे हर मुमकिन कोशिश आम जनता से जुड़ाव की कर रहे हैं। इसके लिए नवाज़ रैलियाँ भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक रैली में नवाज़ ने एक बड़ा बयान दिया है।
नवाज़ ने हाल ही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की स्थिति बहुत ही ख़राब हो गई है। पाकिस्तान दुनिया में काफी पिछड़ गया है। साथ ही नवाज़ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की स्थिति इतनी ख़राब हो गई है कि उसे वापस पटरी पर लाना काफी मुश्किलों भरा काम है।