अजमेर : आज से शुरू हुआ सैटेलाइट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट, प्रति मिनट बनेगी 500 लीटर ऑक्सीजन

By: Ankur Tue, 18 May 2021 7:15:30

अजमेर : आज से शुरू हुआ सैटेलाइट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट, प्रति मिनट बनेगी 500 लीटर ऑक्सीजन

इस कोरोना महामारी के दौर में सभी को ऑक्सीजन की महत्ता समझ में आई हैं कि प्राण बचाने के लिए यह कितनी उपयोगी हैं। ऑक्सीजन की कमी से उबरने के लिए अब सरकार द्वारा कई प्लांट लगाए जा रहे हैं। आज मंगलवार को अजमेर के आदर्श नगर स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की गई जो कि 60 से 70 मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने में मददगार साबित होगा। यह प्लांट वायुमंडल से ऑक्सीजन खींचकर सीधे पाइप लाइन में सप्लाई करेगा। आपात परिस्थिति के साथ बेकअप सिस्टम भी लगाया गया है। प्लांट का संचालन एवं बैकअप सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड पर काम करेगा। इससे मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति फ्लेक्चूवेशन का सामना नहीं करना पडे़गा।

इस प्लांट में वायुमंडल की हवा के माध्यम से 500 लीटर ऑक्सीजन एक मिनट में जनरेट होगी और 100 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुरसिंह ने ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भिजवाया गया। देश में तीन प्लांट ऐसे भेजे गए, उसमें से दो राजस्थान को मिले हैं। इनमें से एक अजमेर में लगा है। यहां पर एक और प्लान्ट करीब पन्द्रह दिन में शुरू कर दिया जाएगा। जो मरीजों को राहत देगा।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : संक्रमण घटते ही लापरवाह हुए लोग, पुलिस हुई सुस्त, फिर बढ़ सकता हैं कोरोना

# श्रीगंगानगर : संक्रमित के शव से लिपटकर रोना साबित हुआ जानलेवा, दो और महिलाओं की कोरोना से मौत

# सवाई माधोपुर : स्लॉट बुक कराने के बावजूद वैक्सीन से दूरी, घंटो कतार में खड़े रहे युवा

# जयपुर : चोरी के इरादे से शोरूम में घुसा चोर भूल गया रास्ता, खिड़की से उतरने के चक्कर में लटका

# अलवर : दिनभर क्रिकेट खेलने पर घरवालों ने डांटा तो नाराज होकर टावर पर चढ़ गया लड़का, थोड़ा ऊपर जाता तो करंट खींच लेता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com