अलवर : परिचित बन रेलवे में नौैकरी दिलाने का दिया झांसा और खाते में डलवा ली राशि

By: Ankur Thu, 09 Sept 2021 12:26:13

अलवर : परिचित बन रेलवे में नौैकरी दिलाने का दिया झांसा और खाते में डलवा ली राशि

ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जहां नौैकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया जाता हैं। इससे जुडी एक शिकायत आई अरावली विहार थाने में जहां परिचित बन रेलवे में नौैकरी दिलाने का झांसा देते हुए खाते में पैसे डलवा लिए। पीड़ित बहाली हाउस नयाबास निवासी राजेश सिंह राजपूत हैं जिसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 सितंबर दोपहर करीब 1 बजे उसे मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने काॅल कर कहा कि मैं आरपी मीणा बाेल रहा हूं। साथ ही उक्त व्यक्ति ने उसके एक दाे परिचितों के नाम लेकर कहा कि उनके क्या हालचाल है। मैंने कहा ठीक है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रबंधक पद पर कार्यरत हूं। आपके यदि काेई परिचित है ताे डीएमआर के द्वारा रेलवे कैंटीन में सुपरवाइजर की नौैकरी लगवा दूंगा। मैंने कहा उसे क्या करना है। उक्त व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप नंबर दिए और कहा कि जिसकी नौैकरी लगानी है। उस व्यक्ति ने मूल दस्तावेज भेज देना। उसके कहे अनुसार उसने अपने भतीजे हेमेंद्र सिंह के कागजात भेज दिए।

रिपोर्ट में लिखा कि उसने 6 सितंबर काे आरपी मीणा काे फाेन किया ताे उसने कहा कि 12 हजार 200 रुपए रेलवे सिक्‍योरिटी राशि के जमा करवाने हाेगे। जिसकी रिसिप्ट मिलेगी और ज्वाइन के दूसरे महीने उक्त राशि वापस मिल जाएगी। इसके बाद भतीजे ने उक्त व्यक्ति के फाेन-पे पर ऑनलाइन 12 हजार 200 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरपी मीणा ने कहा कि दूसरे व्यक्ति के पैसे व कागजात भिजवा दाे और दाेनाें का एक साथ काम हाे जाएगा। साथ ही कहा कि डीआरएम छुट्टी पर चले जाएगे ताे काम नहीं हाे पाएगा। इस पर मुझे संदेह हुआ। इसके बाद मैंने उसके बताए हुए परिचित व्यक्तियों काे फाेन कर आरपी मीणा के बारे में जानकारी ली।

परिचित व्यक्तियों किसी आरपी मीणा काे नहीं जानने की जानकारी दी। इस पर मेरा संदेह पुख्ता हाे गया। बाद में उसने फिर उक्त व्यक्ति से फाेन कर डीआरएम का नाम पूछा ताे वह सकपका गया और फाेन काट दिया। फिलहाल उक्त व्यक्ति का मोबाइल स्विच ऑफ है।

ये भी पढ़े :

# UP News: मुरादाबाद में मौत की कुश्ती, गर्दन टूटने से पहलवान की हुई मौत

# रिवीलिंग ड्रेस में टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आई ईशा गुप्ता, तस्वीरें देख फैन्स को आया पसीना

# बाड़मेर : शुक्रवार को जिले में होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान, लगेंगे एक लाख टीके

# 'तालिबान ने कुछ भी गड़बड़ की तो जवाब देने के लिए तैयार है भारत'

# नागौर : जिम्मेदारो की लापरवाही बन रही चोरियों का कारण, चोरों ने एक ही रात में तोड़े 3 मेडिकल स्टोर्स के ताले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com