ब्रिटेन में बेकाबू हुआ ओमिक्रॉन, एक दिन में रिकॉर्ड 12,000 से ज्यादा केस आए सामने

By: Pinki Mon, 20 Dec 2021 08:18:43

ब्रिटेन में बेकाबू हुआ ओमिक्रॉन, एक दिन में रिकॉर्ड 12,000 से ज्यादा केस आए सामने

ब्रिटेन (Britain) में रविवार को एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के रिकॉर्ड 12,000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए। ब्रिटेन में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 37,101 तक पहुंच गया है। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि एक दिन में ओमिक्रॉन के 12,133 केस सामने आए हैं। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के साथ साथ डेल्टा वैरिएंट भी तबाही मचाए हुए है। 17 तारीख को कोरोना के 93,045 मामले दर्ज किए थे। एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन मिलकर सुपर वैरिएंट भी बना सकते हैं।

दूसरी तरफ, ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने रविवार रात कहा- 'हम इस बात की गारंटी नहीं ले सकते कि क्रिसमस पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। ओमिक्रॉन और कोरोना से जुड़ी हर चीज पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस बारे में फिलहाल कुछ भी गारंटी से नहीं कहा जा सकता।'

89 देशों तक पहुंचा ओमिक्रोन

WHO का कहना है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अब तक 89 देशों तक फैल गया है। इसके मामले सामुदायिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में 1.5 से 3 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए ठोस जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सामाजिक उपायों को तत्काल बढ़ाने पर जोर दिया है।

WHO ने शनिवार को जारी अपडेट में कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट उच्च स्तर के जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ऐसा वायरस की प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता या तेज प्रसार के इसके अंतर्निहित गुण या दोनों की वजह से हो रहा है।

ये भी पढ़े :

# देश में ओमिक्रोन के मामले 150 के पार, महाराष्ट्र में 6 और गुजरात में 4 नए केस मिले

# दिल्ली में एक दिन में 107 नए कोरोना मरीज मिले, ये पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com