उमर अब्दुल्ला को उम्मीद: जल्द ही जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा
By: Rajesh Bhagtani Thu, 02 Jan 2025 1:17:35
श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा एक अस्थायी चरण है और केंद्र सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेगी।
शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा, "हमें सत्ता में आए दो महीने से थोड़ा अधिक समय हो गया है। हमें यह समझने में समय लगा कि केंद्र शासित प्रदेश सरकार कैसे काम करती है। हम पहले भी सरकार से जुड़े रहे हैं, लेकिन उस स्वरूप और वर्तमान स्वरूप में बहुत अंतर है।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार की शुरुआत "सभ्य" रही है और उन्हें इसमें "ज़्यादा मुश्किलें नहीं आईं"। अब्दुल्ला ने कहा, "हम अपने चुनावी वादों से बंधे हुए हैं। हमने कुछ वादों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अन्य वादों के लिए हमें व्यवस्था में बदलाव की ज़रूरत है। मुझे उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश बनना एक अस्थायी चरण है।"
उन्होंने कहा, "हम लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि हमसे किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। सबसे बड़ा वादा राज्य का दर्जा बहाल करना है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा था कि राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए। एक साल बीत चुका है और हमें लगता है कि एक साल काफी होना चाहिए।"
VIDEO | Srinagar: We hope that Jammu and Kashmir remaining a Union Territory is just a temporary phase... We also hope that since people here have participated actively in elections, they should receive something in return. One of the major promises made to the people of Jammu… pic.twitter.com/5mP7LicNNF
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2025
अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जाना चाहिए। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे एक बातचीत बताया, न कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस। उन्होंने कहा, "हम कोई बड़ी घोषणा नहीं कर रहे हैं, जैसा कि सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं। हम केवल बातचीत करना चाहते थे। हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।मैं बिना किसी एजेंडे के इस तरह की बातचीत साल में कम से कम दो बार करना चाहूंगा।"