शोरूम में चार्ज के दौरान ई-बाइक में लगी आग, 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक
By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Apr 2022 8:16:02
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक Okinawa Autotech के एक शोरूम (Showroom) में ही आग लग गई, जिसमें 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल कर खाक हो गए। यह घटना तमिलनाडु की है।
पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक (E-Bike) की बैटरी को चार्ज पर लगाया था, जिसमें कुछ ही देर में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया। इस मामले में 5 नया इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए। हालांकि, राहत की बात है कि आग लगने की इस घटना में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था।
यह घटना ऐसे समय हुई है, जब ओकिनावा ने अपने 3,215 प्रेज प्रो स्कूटरों (Okinawa Praise Pro Scooters) को रिकॉल किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों को रिकॉल (Okinawa Recall) करते हुए कंपनी ने कहा था कि हाल में आग लगने की कुछ घटनाओं के बाद वह स्वेच्छा से इन्हें वापस मंगा रही है। कंपनी ने कहा था कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस बुलाना कस्टमर्स की सेफ्टी को लेकर उसकी कमिटमेंट का हिस्सा है। कंपनी ने बैटरी से जुड़ी खामियों को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया है।
आपको बता दे, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में आग लगने की यह छठी घटना है। इससे पहले भी ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। 26 मार्च को ओकिनावा के स्कूटर की बैटरी चार्ज होते समय फट जाने से बाप-बेटी की मौत हो गई थी।