भाजपा कार्यालय पहुँचे पर्यवेक्षक, विधायकों के साथ खिंचवाई तस्वीर
By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Dec 2023 3:40:37
जयपुर । भाजपा की तरफ से राजस्थान में नए सीएम के नाम का एलान आज होने जा रहा है । वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री और राजस्थान के लिए भाजपा पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राजस्थान के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और भाजपा नेता सरोज पांडे भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यलाय पहुंच गए है । भाजपा कार्यालय पहुँचने के बाद तीनों पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ तस्वीर खिंचवाई। इससे पूर्व दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुँचे तीनों पर्यवेक्षकों का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने स्वागत किया।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने जा रही है । नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के लिए भाजपा के कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक पंजीयन और भोजन होगा । इसके बाद विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे से होगी । बैठक स्थल पर सहायक एवं सुरक्षाकर्मी को साथ नहीं लाने के निर्देश दिए गए हैं ।साथ ही सभी नव निर्वाचित विधयकों को बैठक से पहले और बाद में मीडिया में प्रतिक्रिया देने से बचने को कहा गया है ।