उत्तराखंड में एक करोड़ पार कर चुका हैं कोरोना टीके लगवाने वालों का आंकड़ा, साल के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

By: Ankur Tue, 21 Sept 2021 5:48:59

उत्तराखंड में एक करोड़ पार कर चुका हैं कोरोना टीके लगवाने वालों का आंकड़ा, साल के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

बीते दिन सोमवार को प्रदेश भर में 1077 केंद्रों पर 74 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगाई गई। इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना टीके लगवाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ पार कर चुका हैं। सरकार ने प्रदेश में 31 दिसंबर 2021 तक शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। सुखद खबर यह है कि टीकाकरण में बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले सबसे आगे हैं। इन जिलों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है।

प्रदेश में अब तक 94 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 35 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश की कुल आबादी में से 18 से अधिक आयु वर्ग के 77.29 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है। 16 जनवरी 2021 से प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। डॉ. मर्तोलिया ने बताया कि बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।

ये भी पढ़े :

# जारी हुई अफगानिस्तान में तालिबान के मंत्रियों की एक और सूची, इसमें भी नहीं मिली महिलाओं को जगह

# पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार कोई हिंदू लड़की बनेगी प्रशासनिक सेवा की अफसर, पहले प्रयास में परीक्षा पास

# तापसी को बताया मर्द की बॉडी वाला तो मिला यह जवाब, आम बच्चों की जैसे हुई ईशा देओल की परवरिश

# एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये 12 चीजें बनाएगी आपको सेहतमंद, करें आहार में शामिल

# जापान की जुड़वां बहनों ने दर्ज कराया गिनीज बुक में सबसे बुजुर्ग होने का रिकॉर्ड

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com