कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 306, दो होस्टल सील

By: Pinki Sun, 28 Nov 2021 10:58:50

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 306, दो होस्टल सील

कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स और स्टॉफ की संख्या बढ़कर 281 से बढ़कर 306 हो गई है। शनिवार को धारवाड़ के DM नितेश पाटिल ने कहा था कि अभी और सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

कॉलेज कैंपस में दो होस्टल को सील का दिया गया है। संक्रमित स्टूडेंट्स को उनके होस्टल के रूम में ही इलाज मुहैया कराया जा रहा है। कैंपस में लाेगाें की आवाजाही पर रोक लगा दी गई हैं। 17 नवंबर को कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ था, उससे ही कोरोना फैलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, सभी संक्रमितों के फुली वैक्सीनेटेड होने की वजह से कोई गंभीर केस नहीं मिला है।

बता दे, दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए मल्टीपल म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत तक पहुंच गया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरू लौटे कर्नाटक के दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दोनों लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि राहत की बात है कि दोनों के सैंपल में कोरोना के नए वैरिएंट नहीं मिले हैं।

कर्नाटक के मंत्री आर अशोक ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से 1000 से ज्यादा लोग लौटे हैं। सभी का टेस्ट किया गया है। जो लोग पहले ही बेंगलुरु या कहीं और आ चुके हैं, उनका 10 दिन बाद एक और टेस्ट किया जाएगा।

देश में कोरोना का संक्रमण फिर से चिंताजनक हालात पैदा कर रहा है। 10 बड़े राज्यों में पिछले 30 दिन में 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1700 स्टूडेंट महाराष्ट्र के हैं। संक्रमित होने वाले ज्यादातर छात्र शादी-पार्टियों में या तो खुद शामिल हुए थे, या उनके परिजन किसी कार्यक्रम से लौटे थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com