गर्भवती महिलाएं अब लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली मंजूरी

By: Pinki Fri, 02 July 2021 8:24:37

गर्भवती महिलाएं अब लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली मंजूरी

गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है कि अब वे भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकती हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले के बाद गर्भवती महिलाएं कोविड टीका (Covid Vaccine) लगवाने के लिए अब coWin App पर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं या सीधे अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के किसी भी स्टेज पर वैक्सीन ले सकती हैं। एक स्टडी में यह सामने आया था कि कोरोना इंफेक्शन से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा था और उनमें कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ने के साथ ही भ्रूण पर भी असर पड़ने की आशंका थी।

गौरतलब है कि जून के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीके के महत्व और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में परामर्श देने के लिए अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और टीकाकरण करने वालों का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से एक तथ्य-पत्र तैयार किया था ताकि महिलाएं पूरी जानकारी हासिल होने के बाद टीकाकरण करा सकें। तथ्य-पत्र में कहा गया था कि उपलब्ध कोविड-19 टीके सुरक्षित हैं और टीकाकरण गर्भवती महिलाओं को अन्य व्यक्तियों की तरह संक्रमण से बचाता है। किसी भी अन्य दवा की तरह, इस टीके के भी दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो सामान्य रूप से मामूली होते हैं। इसमें कहा गया था कि टीका लगवाने के बाद गर्भवती महिला को हल्का बुखार, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या एक से तीन दिनों तक अस्वस्थता महसूस हो सकती है। बहुत कम (एक से पांच लाख व्यक्तियों में से किसी एक गर्भवती महिला को) गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के 20 दिनों के भीतर कुछ लक्षण महसूस हो सकते हैं, जिन पर ध्यान देने की तत्काल आवश्यकता हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, सितंबर से 7750 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

# हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन के इस लुक पर हर कोई हैरान, वीडियो शेयर कर बताई वजह, देखें…

# ढाई महीने बाद हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार, पढ़े पूरा मामला

# वेब सीरीज ‘तंदूर’ के साथ डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू को तैयार हैं रश्मि देसाई, गाना रिलीज, देखें…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com