उत्तराखंड : बदरीनाथ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, अलकनंदा में कार गिरने से गई तीन की जान

By: Ankur Sun, 17 Oct 2021 11:14:48

उत्तराखंड : बदरीनाथ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, अलकनंदा में कार गिरने से गई तीन की जान

रविवार शाम त्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें नोएडा के यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा में गिर गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई जबकि तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। गोपेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि सभी तीर्थयात्री कार से बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद केदारनाथ जा रहे थे। गहरी खाई होने के कारण घायलों को रेस्क्यू करने में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मृतकों व घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। बारिश होने के कारण रास्ता खतरनाक बना हुआ है। जिससे रेस्क्यू में भी दिक्कतें हुई। पुलिस के अनुसार, जिन घायलों को निकाला गया है उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार में सवार दीपक (27) सेक्टर 27 नोएडा, अरविंद (26) सेक्टर 82 नोएडा, संदीप तंवर (31) सेक्टर 11, नोएडा की दुर्घटना में मौत हो गई है। जबकि अक्षित चौहान, सेक्टर 46, नोएडा की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हरेंद्र और सुशील अवाना (दोनों सेक्टर 11, नोएडा) जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में कल ठप रहेगी बस सेवाएं, HRTC की 3350 बसों के कर्मचारी हड़ताल पर

# बिहार : अगवा कर कार में बैठा छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, झाड़ी में फेंककर फरार हो गए आरोपी

# झारखंड : घर में घुसकर की गई कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या, लोहे की रॉड से किया वार

# मुंबई के करीब कैंपिंग के लिए तलाश रहे हैं जगह, तो इन बेहतरीन डेस्टिनेशन को करें एक्सप्लोर

# उत्तराखंड : 10860 सैंपलों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, रविवार को मिले नौ नए संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com