जयपुर : रेलवे और हवाई सफ़र पर पड़ी कोरोना की मार, 10 और ट्रेनों को किया रद्द

By: Ankur Mon, 17 May 2021 7:53:50

जयपुर : रेलवे और हवाई सफ़र पर पड़ी कोरोना की मार, 10 और ट्रेनों को किया रद्द

कोरोना का कहर जारी हैं जिसे रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया हैं। ऐसे में लोग सफर करना भी नहीं पसंद कर रहे हैं। इसका असर रेलवे और हवाई सफ़र पर पड़ रहा हैं जिसके चलते यात्री भार में कमी आई हैं एवं कई ट्रेन और फ्लाइट को रद्द करना पड़ा हैं। आज भी कम यात्रीभार के चलते जयपुर एअरपोर्ट की 14 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी। इसी के साथ ही रेलवे ने भी 10 और ट्रेनों को रद्द किया हैं। पिछले दिनों रोजाना संचालित होने वाली 75 ट्रेनें अब घटकर करीब 40 ही रह गईं हैं। सोमवार को रेलवे ने फिर 10 ट्रेनों को रद्द किया और 4 ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन संचालित करने का निर्णय लिया है।

जानें किन ट्रेन पर पड़ा असर

डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जयपुर से गुजरने वाली 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल और 04801 जोधपुर-इंदौर स्पेशल 19 से, 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल, 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। वहीं 09613 अजमेर-अमृतसर स्पेशल 19 से सिर्फ बुधवार, 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल 20 से सिर्फ गुरुवार, 09611 अजमेर-अमृतसर स्पेशल 22 से सिर्फ शनिवार और 09614 अमृतसर-अजमेर स्पेशल 23 से सिर्फ रविवार को संचालित होगी।

जयपुर से रद्द रही 14 फ्लाइट्स

जयपुर एयरपोर्ट से सोमवार को 14 फ्लाइट्स रद्द रहीं। स्पाइसजेट अमृतसर की फ्लाइट एसजी-3759, इंडिगो हैदराबाद की फ्लाइट 6ई-752, बैंगलुरु की फ्लाइट 6ई-839, स्पाइसजेट सूरत की फ्लाइट एसजी-2773, इंडिगो अहमदाबाद की फ्लाइट 6ई-644, गो एयर मुंबई की फ्लाइट जी8-389, स्पाइसजेट मुंबई की फ्लाइट एसजी-279, गो एयर अहमदाबाद की फ्लाइट जी8-701, एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट 9I-844, एयर एशिया मुंबई की फ्लाइट आई5-942, एयर एशिया हैदराबाद की फ्लाइट आई5-1543, इंडिगो मुंबई की फ्लाइट 6E-5567, गो एयर बैंगलुरू की फ्लाइट जी8-807 और इंडिगो दिल्ली की फ्लाइट 6ई-203 रद्द रही।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : नासाज चल रही कोरोना संक्रमित आसाराम की तबीयत, हुई पेट में अल्सर की शिकायत

# पाली : पत्नी से अनबन के चलते ससुराल पहुंच फंदे पर झूला युवक, पेड़ पर लटका मिला शव

# जयपुर : शरीर ने जीती कोरोना से जंग लेकिन हारा मन, छत से कूद की आत्महत्या, पिता वेंटिलेटर पर

# बाड़मेर : कोरोना ने खत्म किया रिश्तों का मोल, बीमार मां को अस्पताल में छोड़ चले गए बेटे, फॉर्म पर लिखा दामाद का नंबर, हुई मौत

# बीकानेर : हर चौथा टेस्ट आ रहा संक्रमित, सोमवार सुबह की रिपोर्ट में मिले 179 पॉजिटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com