राजस्थान में आज से सक्रिय हो रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, 4 डिग्री तक गिरा पारा और बढ़ी ठंड

By: Ankur Wed, 02 Feb 2022 1:35:18

राजस्थान में आज से सक्रिय हो रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, 4 डिग्री तक गिरा पारा और बढ़ी ठंड

राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा हैं जहां आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा हैं। इसी के साथ बादल छाने और बारिश के आसार हैं। इसका असर बीती रात से ही देखने को मिला जहां 4 डिग्री तक पारा गिरा और ठंड बढ़ गई। करौली, चूरू, सीकर में बीती रात न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिर गया। मौसम विशेषज्ञों की माने तो दो-तीन सर्दी का असर फिर बढ़ सकता है।

जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इन संभाग के जिलों में कल आसमान में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। 4 फरवरी को भरतपुर, अलवर क्षेत्र में बादल छा सकते हैं। आज देर शाम से गंगानगर, हनुमानगढ़ में इस विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है और इन जिलों में बादल छाने के साथ दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है।

जयपुर में मंगलवार रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.3 पर दर्ज हुआ। नागौर, सवाई माधोपुर, फतेहपुर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर समेत उत्तर-पूर्वी जिलों में देर रात से हल्की सर्द हवा भी चलनी शुरू हो गई। अलवर, फतेहपुर, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, पिलानी और भीलवाड़ा में तापमान लुढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया।

ये भी पढ़े :

# वाराणसी में मिली नकली कोविड वैक्सीन और टेस्टिंग किट, कीमत 4 करोड़ रुपए, 5 गिरफ्तार

# World Cancer Day 2022: बेहद गंभीर माना जाता है फेफड़ों का कैंसर, इन लक्षणों के दिखते ही हो जाइए सावधान

# विज्ञापन में आकर ना खरीदे कुकिंग ऑइल, रखें इन बातों का ध्यान

# क्या आप नहीं खरीद पा रहे हैं अपने बेड के लिए परफेक्ट चादर, ये टिप्स आएंगे बहुत काम

# रोजमर्रा की जिंदगी से चिड़चिड़ा हो जाता हैं पत्नी का स्वभाव, इन तरीकों से करें इसे दूर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com