NIA की राजस्थान के कोटा में कार्रवाई, PFI के दो संदिग्ध हिरासत में, अवैध सामग्री मिली
By: Rajesh Bhagtani Thu, 02 Nov 2023 6:06:28
कोटा । राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कोटा में टेरर फंडिंग और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 2 लोगों पर कार्रवाई की है। दोनों को हिरासत में लेकर टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है। इन दोनों लोगों के पास से कुछ अवैध सामग्रियां भी मिली हैं, जिसे टीम ने बरामद कर लिया है। बता दें एनआईए की टीम गुरुवार सुबह 4 बजे दिल्ली से कोटा पहुंची थी। इस संबंध में उन्होंने कोटा पुलिस से जाप्ता भी मांगा था। इसके बाद उन्होंने दो टीम बनाई, जिसमें से एक टीम ने कुन्हाड़ी और दूसरी ने जिले के ग्रामीण इलाके कैथून में कार्रवाई शुरू की। इस पूरी कार्रवाई को महज 2 घंटे में ही अंजाम देते हुए एनआईए की टीम वापस 6 बजे कोटा से रवाना हो गई है।
कैथुन व कुन्हाड़ी के हैं आरोपी
कोटा पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए टीम ने कोटा से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसमें एक युवक कैथून के मवासा रोड निवासी मुबारक अली है। इसके अलावा कोटा के कुन्हाड़ी स्थित बापू बस्ती से वाजिद अली को भी एनआईए की टीम साथ ले गई है। इनके पास से कुछ संबंधित वस्तुएं मिलने की बात सामने आ रही है।
हमें कोई जानकारी नहीं है
कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेंद्र मीणा के अनुसार उच्च अधिकारियों की ओर से सूचना दी गई थी कि कोई टीम कार्रवाई करने के लिए कोटा पहुंचेगी। इस टीम को जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में आज सुबह जब एनआईए की टीम 4 बजे थाने पर पहुंची, उन्हें जाप्ता उपलब्ध कराया गया। करीब डेढ़ से 2 घंटे में ही कार्रवाई पूरी कर जाप्ता वापस थाने पर आ गया था। इस टीम ने क्या कार्रवाई की और किस संबंध में यह करवाई थी, हमें कोई जानकारी नहीं है।