राजस्थान में मिला कोरोना का नए वैरियंट JN.1, दौसा, झुंझुनूं, अजमेर व भरतपुर के मरीजों में हुई पुष्टि
By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Dec 2023 10:52:22
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए सब वैरियंट JN.1 ने दस्तक दे दी है। जीनोम सिक्वेसिंग में चार मरीजों में JN.1 मिला है। झुंझुनूं, अजमेर, दौसा और भरतपुर में एक-एक मरीज मिला है। इसमें दौसा जिले में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीज की मौत हो चुकी है। वह सिलिकोसिस बीमारी से भी पीड़ित था। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब में JN.1 सब वैरियंट की पुष्टि हुई है।
अजमेर की कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य विभाग के ट्रेसिंग से बाहर है। महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अपना पता किशनगढ़ का बताया था, लेकिन जब मौके पर टीम पहुँची तो वो वहाँ नहीं मिली। उसका मोबाइल नम्बर भी गलत है।
SMS मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया पिछले दिनों कोविड के जो पॉजिटिव मरीज मिले थे, उनकी जिनोम सिक्वेंस की जाँच SMS मेडिकल कॉलेज की लैब में करवाई गई। इनमें से 4 सैंपल की जाँच में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की पुष्टि हुई है।
चिकित्सकों के मुताबिक सब वैरियंट JN.1 ज्यादा खतरनाक नहीं है। नए सब वैरियंट का ट्रीटमेंट प्रोटोकाल व प्रिवेंशन भी एक समान है। इस वैरिएंट से प्रभावित जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं। हालांकि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश मरीज पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे।
एक्टिव केसों की संख्या 28
राजस्थान में मंगलवार तक एक्टिव केसों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान केसों में बढ़ोतरी हुई है। इनमें 1 जयपुर, 1 अजमेर और 1 सीकर से है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या जयपुर में है। यहां एक्टिव केस की संख्या 28 हो चुकी है। राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है। हालांकि आज संक्रमितों में से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर बनाए हुए है। चिंता की बात नहीं है।