जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया नेगेटिव रिकॉर्ड, पिछले 15 सालों में सबसे कम रहा यात्रीभार

By: Ankur Wed, 19 May 2021 7:47:41

जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया नेगेटिव रिकॉर्ड, पिछले 15 सालों में सबसे कम रहा यात्रीभार

जयपुर एयरपोर्ट ने आज ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे शायद ही कोई एयरपोर्ट बनाना चाहेगा। यहां आज बुधवार को पिछले 15 सालों में सबसे कम यात्रीभार रहा। यह इस कोरोना की वजह से मुमकिन हो पाया। कोरोना से पहले एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 15 हजार यात्रीभार होता था, लेकिन मंगलवार को देश के अन्य सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से जयपुर का यात्रीभार सबसे कम रहा। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अराइवल और डिपार्चर में सबसे कम कुल 7 फ्लाइट ही संचालित हुईं। इस कारण यहां यात्रीभार भी अराइवल में 545 और डिपार्चर में 430 ही रहा। अर्थात कुल मिलाकर केवल 975 यात्रियों की ही जयपुर एयरपोर्ट पर चलहकदमी हुई।

एविएशन एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर यह स्थिति आगे भी रहती है, तो सभी एयरलाइंस कंपनियां यात्री फ्लाइट्स का संचालन स्थिति सामान्य नहीं होने तक पूरी तरह बंद कर सकती हैं। बुधवार को भी 15 फ्लाइट्स रद्द रही। इसमें स्पाइसजेट की अमृतसर, सूरत, मुंबई, अहमदाबाद, इंडिगो की हैदराबाद, बैंगलुरू की दो, अहमदाबाद, मुंबई की दो, दिल्ली की एक, गो एयर की मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरू, एयर एशिया की मुंबई और हैदराबाद की फ्लाइट रद्द रही।

ये भी पढ़े :

# सीकर : शराब कारोबारियों ने दिया लाइसेंस सरेंडर करने का अल्टीमेटम, दुकान का समय बढ़ाने की मांग

# जयपुर : दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग कंट्रोलर विभाग की कारवाई, निलंबित किए सात मेडिकल स्टोर के लाइसेंस

# चूरू : आज से अगले 5 दिन के लिए बंद हुई सब्जी और फल की दुकानें, संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास

# बांसवाड़ा : कोरोना कहर के बाद भावनाओं की हत्या, चिता की राख ठंडी होने से पहले ही दमकल ने बहा दी अस्थियां

# राजस्थान में 21 जून तक के लिए बढ़ी धारा 144, आगे भी जारी रहेंगी प्रदेश भर में पाबंदियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com