चित्तौड़गढ़ : अच्छी पहल के तहत पिता के निधन पर अस्पताल में दिए जरूरी उपकरण

By: Ankur Tue, 25 May 2021 11:28:52

चित्तौड़गढ़ : अच्छी पहल के तहत पिता के निधन पर अस्पताल में दिए जरूरी उपकरण

कोरोना के इस दौर में ऐसी स्थिति भी आई जहां मरीजों के लिए अस्पतालों में उपकरण की कमी देखी गई। ऐसे में दानदाताओं द्वारा अब अस्पतालों में जरूरी उपकरण भेंट किए जा रहे हैं। इस बीच चित्तौड़गढ़ के एक बेटे की अच्छी पहल देखी गई जहां पिता की कोरोना से मौत के बाद बेटे ने अस्पताल को वे आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए, जिनकी कमी उन्हें अस्पताल में महसूस हुई, ताकि उपकरणों की किसी मरीज की जान बचाने के दौरान कमी नहीं रहे। ​​​​​​​चित्तौड़ के रवि काबरा ने पिता की मृत्यु के बारहवें दिन अस्पताल को सुविधाएं मुहैया कराने को ही सबसे बड़ा ब्राह्मण भोज बताया।

रवि काबरा ने अपने पिता जमनालाल काबरा एवं माता जमना देवी काबरा की याद में 3 व्हील चेयर, 1 बेड, 1 नेब्युलाइज़र जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव को भेंट किए। इस मौके पर वेदान्त काबरा, मयंक काबरा, डॉ कुशाग्र काबरा एवं भंवर सिंह सोलंकी भी उपस्थित थे। ​​​​​​​रवि काबरा ने यह भी बताया कि कोरोना काल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। ऐसे में लोगों के पास और अस्पतालों में संसाधनों की कमी के चलते लोगों का इलाज भी नहीं हो रहा था। जिंदगी रही तो कई भोज हो जाएंगे। यदि सुविधाएं अस्पतालों में बढ़ेंगी तो आज तक जिन लोगों ने इस संक्रमण से अपना जीवन खोया है, उनकी आत्मा को भी शांति मिलेगी। इसके अलावा रवि ने ग्यारहवें पर माहेश्वरी समाज द्वारा होम आइसोलेट मरीजों को घर-घर खाना पहुंचाने के कार्य में 5100 रुपए का सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी वे ऐसा ही सहयोग करते रहें।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के लिए राहत की खबर, 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई संक्रमण की दर, मिले सिर्फ 3,404 नए मामले

# सवाई माधोपुर : कोरोना को मात देकर घर लौटा शंकरलाल, सिटी स्कोर 17 और ऑक्सीजन लेवल था 41

# जोधपुर : बैंक अधिकारी बन दिया साइबर ठगी को अंजाम, खाते से निकाले 13.65 लाख रूपये

# नौतपा के पहले दिन देखने को मिली तपिश, 3 डिग्री तक बढ़ा दिन का तापमान

# राजस्थान की गहलोत सरकार ने युवाओं को दी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की सुविधा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com