4 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे नवाज शरीफ, लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में करेंगे आज शाम को सभा

By: Rajesh Bhagtani Sat, 21 Oct 2023 6:11:54

4 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे नवाज शरीफ, लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में करेंगे आज शाम को सभा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चार साल के लंबे अंतराल के बाद वतन वापसी हो चुकी है। वह पिछले 4 साल से ब्रिटेन में रह रहे थे. हल्के नीले रंग का कुर्ता-पायजामा, मैरून मफलर और काला कोट पहने 73 साल के नवाज शरीफ ने 'उम्मीद-ए-पाकिस्तान' चार्टर्ड विमान से दुबई से इस्लामाबाद के लिए दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरी थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो के आगमन पर उनकी कानूनी टीम ने उनसे मुलाकात की। इस्लामाबाद में करीब एक घंटा रुकने के बाद नवाज शरीफ मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करने के लिए लाहौर रवाना होंगे।

दुबई एय़रपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी नकदी संकट से जूझ रहे देश को मौजूदा संकट से बाहर निकालने में सक्षम है। शरीफ ने कहा कि मैं आज 4 साल बाद पाकिस्तान वापस जा रहा हूं। जब मैं पाकिस्तान छोड़कर विदेश जा रहा था, तो मुझे खुशी का कोई एहसास नहीं था लेकिन आज मैं खुश हूं। बहुत अच्छा होता अगर देश की स्थिति 2017 की तुलना में आज बेहतर होती। नवाज शरीफ ने कहा कि देश की स्थिति देखकर मैं बहुत चिंतित और निराश हो जाता हूं। जिस देश को आगे बढ़ना था, वह अब आर्थिक और एकता की दृष्टि से पीछे जा रहा है।

पाकिस्तान के लिए एक नई उम्मीद

नवाज शरीफ की पार्टी उनकी घर वापसी को पाकिस्तान के लिए एक नई उम्मीद के तौर पर देख रही है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को बुलावा नहीं दिया गया था, लेकिन दर्जनों समर्थक इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका बायोमेट्रिक्स भी लिया। पीएमएल-एन सुप्रीमो की कानूनी टीम में पूर्व कानून मंत्री आजम तरार शामिल हैं।

स्पेशल फ्लाइट में सवार लगभग 150 पीएमएल-एन समर्थक पूरी यात्रा के दौरान नारे लगाते रहे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान नवाज शरीफ पूरी तरह शांत थे और उन्होंने शाम को लाहौर में अपने संबोधन के नोट्स पढ़े।
देश को अपने पैरों पर वापस खड़ा होना होगा
शरीफ ने कहा कि अभी भी उम्मीद है और हमें इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, क्योंकि हम इसे ठीक करने में सक्षम हैं। साथ ही कहा कि हमने इसे खुद ही खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश को अपने पैरों पर वापस खड़ा होना होगा क्योंकि कोई भी हमें ऊपर नहीं उठाएगा।

नवाज शरीफ ने कहा कि जब मैं उस समय के पाकिस्तान को याद करता हूं, तो मुझे दुख होता है, हमने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को खत्म कर दिया था, बिजली सस्ती थी, रुपया स्थिर था, रोजगार था, रोटी की कीमत 4 रुपये थी, एक गरीब परिवार का बच्चा स्कूल जाता था और दवाएं थीं, इलाज भी सस्ता था। उन्होंने चुनावों को लेकर कहा कि केवल पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ही यह तय कर सकता है कि चुनाव कब होंगे, यह एकमात्र सक्षम प्राधिकारी और निष्पक्ष चुनाव आयोग है। ECP ने अभी तक चुनाव की तारीख तय नहीं की है, लेकिन पहले कहा था कि चुनाव जनवरी के अंत तक होंगे।

पाकिस्तान में निष्पक्ष है ECP

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ECP जो भी तारीख की घोषणा करेगा, हर कोई इसका पालन करेगा। मेरी प्राथमिकता वही है जो ECP कहे। आज पाकिस्तान में एक निष्पक्ष ECP है और मुझे लगता है कि चुनाव के संबंध में यह सबसे अच्छा निर्णय लेगा।

अतीत में अपने साथ हुए व्यवहार पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो 150 अदालती सुनवाइयों से गुजर चुके हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि मेरी बेटी भी। उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई। उसे यह मिलना ही था, क्योंकि मेरी सरकार के दौरान उनके पास कोई पद नहीं था।

सब कुछ अल्लाह पर छोड़ दिया है


उन्होंने कहा कि फर्जी मामले सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री और उनके भाई शहबाज शरीफ सहित उनके परिवार के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पूर्व आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह खान और पीएमएल-एन नेता हनीफ अब्बासी के खिलाफ भी दर्ज किए गए थे। मैंने ब्रिटेन जाने से पहले भी कहा था कि मैं सब कुछ अल्लाह पर छोड़ता हूं और मैं अब भी सब कुछ अल्लाह पर ही छोड़ रहा हूं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com