नवजोत सिंह सिद्धू ने दे दिया पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा, फैसले के पीछे बताए जा रहे ये 4 कारण

By: Ankur Tue, 28 Sept 2021 4:45:18

नवजोत सिंह सिद्धू ने दे दिया पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा, फैसले के पीछे बताए जा रहे ये 4 कारण

मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने नए विवाद को जन्म देते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया और सभी को हैरान कर दिया। उन्हें प्रधान पद पर आसीन हुए 72 दिन ही हुए थे। पंजाब में कांग्रेस की उठापटक के बीच सिद्धू का यह कदम उनकी पार्टी से नाराजगी जाहिर करता हैं। पंजाब कांग्रेस में बगावत की शुरुआत की वजह से कैप्टन अमरिदंर सिंह को मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा और उनकी जगह आलाकमान ने चरणजीत चन्नी को सीएम पद पर बैठाया। शायद यहीं से सिद्धू की नाराजगी बढ़ती गई क्योंकि सिद्धू खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना चाहते थे। इसी के साथ ही सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रशासनिक नियुक्तियों और मंगलवार को विभागों के बंटवारे भी सिद्धू के इस फैसले की वजह बताए जा रहे हैं।

- सिद्धू के इस्तीफे का पहला कारण इकबाल प्रीत सहोता की डीजीपी पद पर नियुक्ति बना। सूत्रों के अनुसार, वे सिद्धार्थ चट्टोपध्याय को इस पद पर बैठाना चाहते थे।

- नवजोत सिद्धू और राणा गुरजीत के बीच पुरानी अनबन है। सूत्रों के अनुसार, सिद्धू राणा गुरजीत को मंत्री पद देने के खिलाफ थे

- परगट सिंह सिद्धू के सबसे खास लोगों में से हैं। कैप्टन के खिलाफ सिद्धू के साथ सबसे पहले परगट सिंह खड़े हुए थे। वे परगट को निकाय विभाग या गृह विभाग दिलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

- सिद्धू सुखजिंदर रंधावा को गृह विभाग की कमान सौंपे जाने से नाराज थे।

ये भी पढ़े :

# पंजाब के भविष्य और भलाई के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

# ये 18 सुपरफूड शरीर में आयरन की कमी को करेंगे पूरा, तुरंत करे डाइट में शामिल

# 'बिग बॉस 15' में नजर आएंगी खतरों का सामना कर चुकी तेजस्वी प्रकाश, अपने स्वैग से बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है मात / PHOTOS

# जयपुर : पुलिस ने पेश की न्याय की मिसाल, 9 साल की मासूम के दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर 19 घंटे में ही पेश किया चालान

# टोंक : पिता को दवाई दिलाने जयपुर जा रहे बेटे की बाइक को कंटेनर ने मारी टक्कर, गई दोनों की जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com