जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर देखने को मिली हिन्दू-मुस्लिम एकता, कश्मीरी पंडित महिला को कंधा देने पहुंचे मुसलमान पड़ोसी

By: Ankur Sat, 05 June 2021 4:37:00

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर देखने को मिली हिन्दू-मुस्लिम एकता, कश्मीरी पंडित महिला को कंधा देने पहुंचे मुसलमान पड़ोसी

भारत को भाईचारे के लिए जाना जाता हैं जहां हिन्दू-मुस्लिम एकता के कई ऐसे नज़ारे देखने को मिलते जो दिल को खुशी प्रदान करते हैं। ऐसा ही एक नजारा कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अजस इलाके में देखने को मिला जहां कश्मीरी पंडित महिला को कंधा देने के लिए मुसलमान पड़ोसी ने मदद की। बांदीपुरा के अजस इलाके में आज भी कई पंडित परिवार रह रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक में कश्मीर घाटी से पलायन नहीं किया था और घाटी में ही रहने का फैसला किया था। तब से ही यहां इस इलाके में पंडित-मुस्लिम भाईचारा पूरे जिले में मशहूर है। दोनों समुदाय के लोग हमेशा एक दूसरे के काम आते हैं और एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होने के साथ-साथ एक दूसरे का दुख दर्द भी बांटतेे हैं।

अजस बांदीपोरा के रहने वाली स्वर्गीय काशी नाथ भट की पत्नी 90 वर्ष की रतन रानी भट का शुक्रवार तड़के उनके घर पर देहांत हो गया। खबर सुनते ही पंडित परिवार के मुसलमान पड़ोसी उनके घर पहुंचे और महिला का अंतिम संस्कार करने में परिवार की पूरी मदद की। स्थानीय निवासी मो अशरफ ने बताया कि पंडित महिला की मौत के बारे में पता चलने पर पूरे गांव के लोग सुबह सवेरे ही पंडित परिवार के घर पहुंचे। कहा कि अंतिम संस्कार में शामिल होना उनका कर्तव्य था। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने जरूरी सामग्री जुटाने में भी सहायता की। अशरफ ने कहा कि यह हमारी संस्कृति है। महिला के बेटे ने कहा कि मुस्लिम भाइयों ने उनकी मां का अंतिम संस्कार करते समय उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की। हम हमेशा एक होकर रहे हैं और यही हमारी पहचान है। मुस्लिम भाई हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं और यह भाईचारा सदियों से चला आ रहा है।

ये भी पढ़े :

# चंडीगढ़ : 20 साल के लड़के ने 16 साल की लड़की से किया निकाह, हाईकोर्ट ने खारिज की सुरक्षा के लिए दाखिल याचिका

# झारखंड : दो प्रेम करने वालों पर भांजी गई लाठियाँ, प्रेमी को बचाने के चक्कर में हुई प्रेमिका की मौत

# उत्तरप्रदेश : मामूली विवाद में दबंगों ने दिखाई दबंगई, घर बुला युवक को पीटकर मार डाला

# उत्तरप्रदेश : महिला की मौत बनी सवालों की गुत्थी, खेत में की गई गला काटकर हत्या

# दिल्ली: Odd-Even फार्मूले से व्यापारी नाराज, कहा- इससे सिर्फ असमंजस की स्थिति पैदा होती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com