भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य के विरोध में उतरी मुस्लिम छात्राएँ, शिक्षा के मंदिर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हिंदू-मुसलमान
By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 Jan 2024 7:00:51
जयपुर। राजधानी जयपुर में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बालमुकंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया। थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने स्थानीय भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुस्लिम छात्राएं भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक गंगापुल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, लेकिन एनुअल फंक्शन में धार्मिक नारे लगवाए गए। छात्राओं का कहना है कि एनुअल फंक्शन के दौरान स्थानीय विधायक द्वारा लगाए गए धार्मिक नारे उचित नहीं हैं।
छात्राओं के साथ खड़े उनके परिजनों ने भी प्रदर्शन किया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन उनका कहना था कि जब तक विधायक के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होगी, वो यहाँ से जाने वाली नहीं हैं।
गौरतलब है हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य कई बार पहले भी विवादों से जुड़े रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की जीत के बाद जयपुर में मीट की दुकानों को हटवाने को लेकर एक अधिकारी को फोन पर चेतावनी देने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।