पिता की हत्या का चश्मदीद बना 8 साल का मासूम, बोला मामा-नानी ने सीने पर चढ़कर पीटा

By: Ankur Mundra Wed, 16 Feb 2022 9:13:16

पिता की हत्या का चश्मदीद बना 8 साल का मासूम, बोला मामा-नानी ने सीने पर चढ़कर पीटा

बिहार के आरा से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक शख्स की मौत हो गई जिसका चश्मदीद बना उसका 8 साल का मासूम बेटा। जिसने बताया कि उसके मामा-नानी ने सीने पर चढ़कर उसके पिता की पिटाई की। मासूम सूरज के पिता की पिटाई से मंगलवार की रात मौत हो गई। बुधवार को मामला थाना पहुंचा तो सभी को इसकी जानकारी हुई। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव की है। उदवंतनगर थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी ने बताया कि रविवार को दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद यह घटना हुई। मृतक के माता-पिता और भाई सभी बाहर रहकर प्राइवेट काम करते हैं।

जानकारी के अनुसार भगन साव का 26 का बेटा दयानंद साव सरथुआ गांव में रहता था। वह पेशे से राज मिस्त्री था। उसकी हत्या का एक मात्र चश्मदीद उसका ही बेटा सूरज है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दयानंद साव की लाठी-डंडे और चप्पल से पिटाई की गई थी। सूरज के अनुसार, पिता का गांव के ही स्थानीय क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भिजवाया।

8 साल के मासूम के सामने ही उसके पिता की हत्या कर दी गई। बच्चे ने बताया कि मेरी नींद खुली तो मम्मी-पापा किसी बात पर लड़ रहे थे। गुस्से में मां ने मायके वालों को फोन कर अपनी मां और दो भाइयों को बुला लिया। कुछ देर बाद दो मामा और नानी घर पहुंचे और पापा पर बरस पड़े। उनके सीने पर चढ़ कर पिटाई की। पिटाई से पापा काफी जख्मी हो गए थे।

ये भी पढ़े :

# हिसार-राजगढ़ रोड पर सड़क हादसा, टायर फटने के बाद कार पेड़ से टकराकर साइड में उतरी, दो दोस्तों की हुई मौत

# हरियाणा : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिली 3 लड़कियां और एक लड़का

# मध्यप्रदेश : हिजाब के बाद अब हुई अजान विवाद की एंट्री, मस्जिद के सामने वाली इमारत पर लाउडस्पीकर लगा बजाए तेज गाने

# मध्यप्रदेश में कल गुरुवार से शुरू हो रही हैं 12वीं बोर्ड की परीक्षा, कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग रूम

# बूंदी : मंदिर में खून से लथपथ पुजारी का शव मिलने से मची सनसनी, पेट पर धारदार हथियार से किया गया हैं वार

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com