मुंबई: इमारत हादसे में जान गंवाने वाले 11 में से 9 लोग एक ही परिवार के, सिर्फ एक सदस्य जिंदा बचा

By: Pinki Thu, 10 June 2021 4:55:43

मुंबई: इमारत हादसे में जान गंवाने वाले 11 में से 9 लोग एक ही परिवार के, सिर्फ एक सदस्य जिंदा बचा

मुंबई में बुधवार को दिनभर हुई बारिश के बाद देर रात मलाड वेस्ट के मालवानी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत का मलबा पास के एक घर पर गिरा और इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जिन 11 लोगों की मौत हुई उनमे 43 साल के मोहम्मद रफी के परिवार के 9 सदस्य शामिल है। रफी अब इस दुर्घटना के बाद अपनों की निशानियों को इस मलबे में तलाश रहे हैं।

रफी बताते हैं कि रात करीब 10 बजे वे दूध लेने के लिए बाहर गए थे। कुछ देर बाद लौटे तो इमारत जमींदोज हो चुकी थी। पहले तो उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। बदहवास हाल में वे पूरी रात वहीं बैठे रहे और अपनी आंखों के सामने अपनों के शवों को बाहर निकलते देखते रहे और सुबह होते-होते उनके परिवार के 9 लोगों के शव उनकी आंखों के सामने थे।

रफी के परिवार के जिन 9 लोगों की मौत हुई उनमें उनकी पत्नी, भाई-भाभी और उनके 6 बच्चे थे। रफी का एक भतीजा तो सिर्फ डेढ़ साल का था।

उन्होंने बताया, 'हमें नहीं लगा था कि यह इमारत जर्जर हो चुकी है, नहीं तो हम इसे पहले ही छोड़ देते।' रफी और उनके भाई पूरे परिवार के साथ इमारत के तीसरे फ्लोर पर छोटे-छोटे तीन कमरों में रहते थे।

रफी ने अपने इन करीबियों को खोया

- शफीक मोहम्मद सलीम सिद्दीकी उम्र 45 साल
- तौसीफ शफीक सिद्दीकी उम्र 15 साल
- अलीशा शफीक सिद्दीकी उम्र 10 साल
- आलिफशा शफीक सिद्दीकी उम्र 1.5 साल
- हसीना शफीक सिद्दीकी उम्र 6 साल
- इशरत बानो रफी सिद्दीकी उम्र 40 साल
- रहीशा बानो शफीक सिद्दीकी उम्र 40 साल
- ताहिस शफीक सिद्दीकी उम्र 12 साल
- जॉन इर्रानन्न उम्र 13 साल

ये भी पढ़े :

# पेड़ काट रहा था शख्स, तभी कुत्ते ने किया कुछ ऐसा... Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

# चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाती है सुंदर नाक! शेप में लाने के लिए आजमाएं ये एक्सरसाइज

# VIDEO: प्यासे हाथी ने हैंडपंप के पास पहुंच कर किया ये काम, देख हैरान रह जाएंगे आप

# BJP में शामिल होने को लेकर बोले कपिल सिब्बल - 'जीते-जी तो हरगिज़ नहीं'

# धर्मेंद्र को यूं ही नहीं कहते 'ही-मैन', एक्टर ने 85 की उम्र में Pool में किया वॉटर एरोबिक्स, देखे वीडियो

# Bihar News: कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में घिरी नितीश सरकार, पप्पू यादव ने पूछा- मौत घोटाला कौन कर रहा है?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com