MP News: स्टील गिलास में बम फोड़ा, 10 साल के बच्चे की मौत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Oct 2022 5:27:17

MP News: स्टील गिलास में बम फोड़ा, 10 साल के बच्चे की मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिवाली के दिन स्टील का गिलास फटने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, बच्चा मां से बम फोड़ने के लिए गिलास मांग रहा था लेकिन मां ने मन किया तो वह दूसरे के यहां से गिलास ले आया और बम फोड़ दिया। इससे गिलास फटा और एक टुकड़ा गर्दन में लगने से उसकी मौत हो गई।

शहर में 24 खंभा मार्ग पर कहारवाड़ी मोहल्ला में अशोक कहार परिवार के साथ रहते हैं। अशोक प्राइवेट काम करते हैं। उनका 10 साल का बेटा ऋतिक कहार है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घर पर मां अंदर काम कर रही थी और ऋतिक बाहर खेल रहा था। पिता किसी काम से शिप्रा नदी के रामघाट पर गए थे। कुछ देर में बम फटने की आवाज आई। पता चला कि ऋतिक के गले में स्टील का टुकड़ा फंस गया है, जिससे वो बेसुध हो गया। मां दौड़कर बाहर आई। पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बच्चे के पिता शिप्रा नदी पर काम करते हैं। बेटे को बम दिलाने के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे, लेकिन वह बम और स्टील का गिलास कहां से लाया, ये पता नहीं चल सका है। मृतक चौथी कक्षा का छात्र था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com