MP News: परीक्षा देने हिजाब पहनकर पहुंची छात्रा, छात्रों ने किया विरोध, पढ़े पूरा मामला

By: Pinki Sat, 12 Feb 2022 1:54:48

MP News: परीक्षा देने हिजाब पहनकर पहुंची छात्रा, छात्रों ने किया विरोध, पढ़े पूरा मामला

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का मुद्दा बन गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर मध्य प्रदेश से एक ताजा मामला सामने आया है। राज्य के सतना जिले के एक कॉलेज में परीक्षा देने एक छात्रा हिजाब पहनकर पहुंच गई। इस दौरान वहां मौजूद कुछ छात्रों ने इस बात का विरोध किया। उसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा से लिखित में लिया कि वह अगली बार परीक्षा देने केवल कॉलेज की ड्रेस में ही आएगी।

दरअसल, सतना जिले के डिग्री कॉलेज में एमकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान दरवाजे पर स्टूडेंट्स की लाइन लगी थी। इसी लाइन में एक छात्रा हिजाब पहनकर खड़ी हो गई। इस पर कुछ छात्रों ने उसका विरोध किया। छात्रों के विरोध को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तत्काल छात्रा को परीक्षा देने से रोक लिया और हिदायत दी। प्रभारी प्राचार्य शिवेश सिंह ने छात्रा से कहा कि वह अगली बार से कॉलेज की ड्रेस में ही परीक्षा देने के लिए आएगी। इस पर छात्रा ने भी सहमति जताई। इतना ही नहीं कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा से ये बात उसके एडमिट कार्ड पर ही लिखवा ली। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को परीक्षा में बैठने दिया।

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कॉलेज में केवल ड्रेस कोड में परीक्षा देने के आदेश जारी किए गए हैं। हर छात्र को कॉलेज ड्रेस कोड में ही आना होगा। इसलिए छात्रा को फिलहाल केवल हिदायत देकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।

ये भी पढ़े :

# हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी पर सपा नेता रुबीना का विवादित बयान, कहा- हिजाब पर उठने वाले हाथ को काट डालेंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com