इंदौर : जानलेवा साबित हो रहा ब्लैक फंगस, अस्पतालों में भर्ती 500 से ज्यादा मरीज, अब तक 44 हुईं मौतें

By: Ankur Tue, 15 June 2021 3:28:31

इंदौर : जानलेवा साबित हो रहा ब्लैक फंगस, अस्पतालों में भर्ती 500 से ज्यादा मरीज, अब तक 44 हुईं मौतें

इंदौर में कोरोना संक्रमण उफान पर था जो अब थमता हुआ नजर आ रहा हैं और संक्रमण की रफ्तार भले ही 1% से कम हो गई है लेकिन अब ब्लैक फंगस आफत बनता जा रहा हैं और जानलेवा साबित हो रहा हैं। हर दिन ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और मरने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को 2 मरीजों की मौत हो गई और इसी के साथ ही अब तक इंदौर में 44 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। ब्लैक फंगस से ग्रस्त मरीज सबसे पहले मई में अरबिंदो और बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इसके बाद से लगातार सिलसिला जारी है।

अभी 308 मरीज अकेले महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल में ही भर्ती हैं, जबकि निजी अस्पतालों में 200 से ज्यादा भर्ती हैं। पूर्व में महाराजा यशवंतराव अस्पताल में 225 मरीज भर्ती थे, लेकिन इनकी संख्या अब 308 हो गई है। अस्पताल की तीसरी, चौथी, पांचवीं व छठी मंजिलों पर इन्हें भर्ती किया गया है। सोमवार को भी 16 नए मरीजों को भर्ती किया गया। कुल 308 मरीजों में से 17 कोविड पॉजिटिव, 245 पोस्ट कोविड, जबकि 46 मरीजों में कोरोना की हिस्ट्री नहीं पाई गई। वर्तमान में रोज 8 से 10 सर्जरी हो रही है। सोमवार को भी 10 सर्जरी हुई। इनके सहित अब तक 413 मरीजों की सर्जरी हो चुकी हैं। मरीजों की एंडोस्कोपी भी जारी है। सोमवार को 30 मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। इनके समेत अब तक 719 एंडोस्कोपी हो चुकी हैं। ऐसे ही 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया। इनके समेत 222 मरीजों को डिस्चार्ज हो चुके हैं। अहम यह कि भर्ती मरीजों में से आधे से ज्यादा आसपास के दूसरे जिलों के मरीज हैं।

करीब 10 दिन पहले 12 हजार एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन शहर को उपलब्ध हुए, लेकिन इनसे अधिकांश मरीजों को ठंड लगने, बुखार आने, उल्टी-दस्त की शिकायतें हुई। इस कारण इनके डोज की अवधि ज्यादा की गई, लेकिन फिर भी स्थिति वैसी ही रही। इसके चलते ये इंजेक्शन बंद कर दिए गए। अब इन्हें लाइपोजोमल (एंफोटेरेसिन) इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# MP में ब्लैक और वाइट के बाद अब ग्रीन फंगस ने दी दस्तक, 34 साल के मरीज के फेफड़ों में 90% संक्रमण

# ब्रिटेन : लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सख्त, 19 जुलाई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

# शोध में दावा- कोरोना से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण से बचाती है शुगर की यह दवा

# पाकिस्तान : बॉलीवुड गाने पर डांस करना दारोगा को पड़ा भारी, नौकरी से कर दिया गया सस्पेंड

# उत्तराखंड : 10 लोगों में ब्लैक फंगस की हुई पुष्टि, तीन मरीजों ने उपचार के दौरान तोडा दम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com