अमेरिका (America) में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन शहर में एक दुकान में बोतल बम से हमले की घटना सामने आई है। हमले की वजह से दुकान का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया। हमले का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बोतल बम को काफी तेजी से दुकान के अंदर फेंका गया और कुछ ही सेकेंड में आग लग गई। गनीमत रही कि यह बोतल किसी व्यक्ति से नहीं टकराई। हालांकि, एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं हैं। हमले के समय दुकान में दो लोग मौजूद थे। वीडियो में एक कर्मचारी आग की लपटों के बीच से बाहर निकलता दिख रहा है। इस दौरान वह गिर जाता है और उसके जूते में आग लग जाती है, लेकिन यह आग जल्द ही बुझ जाती है और वह व्यक्ति बाहर निकल जाता है। वीडियो में दूसरा व्यक्ति भी शॉप से तेजी से बाहर निकलता दिख रहा है।
SEE IT: Molotov cocktail thrown into Brooklyn deli, flames blaze and workers flee https://t.co/ygUuIMNUmM pic.twitter.com/d8HHdHq4Wk
— PIX11 News (@PIX11News) October 31, 2021
हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी पहचान 38 वर्षीय जोइल मंगल (Joel Mangal) के तौर पर हुई है। जोइल मंगल के पास 2 बोतल बम थे। एक बोतल बम तो उसने दुकान के अंदर फेंक दिया, लेकिन दूसरा फेंकने की कोशिश में नाकाम रहा। दरअसल, सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति उसे ऐसा करने से रोक दिया और बोतल बम वहीं फट जाता है। इससे सड़क के किनारे खड़ी कार में आग लग गई। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है। इस हमले के पीछे उसकी क्या मंशा थी, अभी इसका पता नहीं लग सका है। माना जा रहा है कि दुकानदार से कहासुनी के चलते ग्राहक ने यह कदम उठाया।