हरियाणा के सोनीपत जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया जिसने हैवानियत की हद पार कर दी। यहां बैंक में रुपये जमा कराने जा रही महिला को युवक ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बंधक बनाया और छह दिन तक दुष्कर्म करता रहा। सदर थाना एसएचओ कर्मजीत सिंह ने बताया कि महिला ने युवक पर नशीला पदार्थ सुंघाकर रुपये व एटीएम छीनने और उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसने युवक की मां पर भी धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर महिला ने बताया कि वह 31 मई को गांव स्थित बैंक की शाखा में तीन लाख रुपये जमा करवाने जा रही थी। रास्ते में गांव के युवक ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे तीन लाख रुपये और एटीएम कार्ड छीन लिया। बेहोशी की हालत में युवक उसे समालखा ले गया और कमरे में बंद कर दिया। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे पांच जून तक बंधक बनाकर रखा और उससे कई बार दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोपी व उसकी मां ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे परिवार समेत जान से मार देंगे।
महिला ने घर लौटने के बाद डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। वह उनके डर से कुछ दिन के लिए मायके चली गई थी। उसे मायके से लौटने पर युवक ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। इस पर महिला ने पति को घटना के बारे में बताया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।