झूला झूल रही बच्ची की फंदा लगने से मौत, गोल-गोल घुमाने पर रस्सी में फंस गई नाबालिग की गर्दन

By: Sandeep Gupta Tue, 07 Jan 2025 08:04:48

झूला झूल रही बच्ची की फंदा लगने से मौत, गोल-गोल घुमाने पर रस्सी में फंस गई नाबालिग की गर्दन

राजस्थान के बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे के महावीरपुरा गांव में झूला झूलते समय एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। बच्ची, नव्या महावर, अपने घर के आंगन में पेड़ पर झूला झूल रही थी। झूले को घुमाते समय रस्सी में बल पड़ गया, जिससे नव्या की गर्दन फंस गई। लाखेरी पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल गिरिराज गुर्जर ने बताया कि नव्या की गर्दन में रस्सी फंसने से वह छटपटाने लगी। उसके साथ खेल रहे बच्चों ने तुरंत परिजनों को आवाज लगाई। परिजन मौके पर पहुंचे और रस्सी काटकर नव्या को बेहोशी की हालत में लाखेरी के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके बाद बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सातवीं क्लास की छात्रा थी नव्या

नव्या महावर सरकारी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ती थी। उसके पिता लक्ष्मीकांत महावर पास ही चाय की स्टॉल लगाते हैं, जबकि उसकी मां मनरेगा में काम करती हैं। हादसे के वक्त पिता स्टॉल पर और मां काम से घर लौटी थीं। नव्या तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com