चेन्नई में मिचौंग का कहर, दो दिन से लगातार बारिश, 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकरा सकता है तूफान

By: Rajesh Bhagtani Mon, 04 Dec 2023 1:38:38

चेन्नई में मिचौंग का कहर, दो दिन से लगातार बारिश, 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकरा सकता है तूफान

चेन्नई। चक्रवाती तूफान मिचौंग ने खतरनाक रूप ले लिया है। इसका कहर चेन्नई और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। यहां राज्य के कई जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश हो रही है। दरअसल, तूफान के 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकराने की संभावना है। राज्य में लगातार भारी बारिश के कारण शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, नगर निगम के कर्मचारी शहर में जगह-जगह भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव के कारण चेन्नई और आसपास के चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में रविवार देर रात से ही भारी बारिश हो रही है। इसलिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विज्ञान (आईएमडी) के मुताबिक चक्रवाती तूफान 3 दिसंबर को रात साढ़े ग्यारह बजे पुडुचेरी से करीब 210 किलोमीटर, चेन्नई से 150 किलोमीटर और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है। इसके 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के समुद्र तट से टकराने की संभावना है। बता दें कि चक्रवात के कारण यहां रेल एवं हवाई सेवाओं को रद्द किया गया है या फिर उनमें देरी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र तट से लगे 144 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।


एमईटी ने बताया कि तूफान बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिस पर लगातार नजर रखी जा रही है। विभाग के अनुसार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों पर पहुंचने के बाद चक्रवात के फिर से मुड़कर उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं पांच दिसंबर को यह बड़े चक्रवाती तूफान के रूप में आंध्र प्रदेश के तट पर टकरा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के कारण 6 और 7 दिसंबर को बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसमें मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, परगना, कोलकाता, हावड़ा और हुगली शामिल हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com