IPL 2021 : मैच के बाद उठे ईशान किशन के खेल पर सवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने किया बचाव
By: Ankur Sat, 24 Apr 2021 10:20:55
बीते दिन पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) में मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 131 रन का स्कोर ही बना सकी जिसे पंजाब ने सिर्फ एक विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद मुंबई के खिलाड़ी ईशान किशन के खेल पर सवाल खड़े होने लगे जो पावर-प्ले का फायदा नहीं उठा पाए। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने उनका बचाव किया और मैच के बाद बोले कि पंजाब के गेंदबाजों ने पावर-प्ले में अच्छी गेंदबाजी की। ईशान किशन और मैं भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हुए। हमें मुश्किल परिस्थितियों में बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बारे में समझना होगा।
उन्होंने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं थी, लेकिन उनकी टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। हमने देखा कि पंजाब ने कैसे नौ विकेट बचाकर मैच अपने नाम कर लिया। उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कुछ कमी रह जा रही है, जिससे लगातार दूसरे मैच में हम मजबूत स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। अगर आप 150-160 रन बनाते है, तो आप मैच पर पकड़ बना सकते है। हम पिछले दो मैचों में ऐसा करने में नाकाम रहे। रोहित की 52 गेंद में 63 रन की पारी के बाद भी मुंबई की टीम छह विकेट पर महज 131 रन बना सकी। पंजाब किंग्स ने 14 गेद पहले ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ये भी पढ़े :
# IPL 2021 : मुंबई से जीत पर बोले पंजाब के कप्तान राहुल, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की हुई तारीफ़
# IPL 2021 : भारत में कोरोना महामारी पर बोले क्रिस वोक्स, खुद को बताया खुशनसीब
# PBKS vs MI : हार की हैट्रिक के बाद पंजाब ने दर्ज की जीत, राहुल की कप्तानी पारी रही अहम
# PBKS vs MI : हार की हेट्रिक के बाद पंजाब की जीत के लिए जंग, ये हो सकती हैं आज की संभावित एकादश