राजस्थान में तेज हुए सर्दी के तेवर, 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, कोहरे का प्रकोप जारी

By: Ankur Thu, 30 Dec 2021 12:40:35

राजस्थान में तेज हुए सर्दी के तेवर, 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, कोहरे का प्रकोप जारी

राजस्थान में सर्दियों ने अपने तेवर दिखाए हैं जहां 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान लुढ़का हैं जिसके चलते शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ाई हैं। अधिकांश शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में 1।1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग की माने तो कोहरा कुछ दिन तक ऐसे ही बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शीतलहर का असर कल से और बढ़ने की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं फतेहपुर, माउंटआबू जैसे शहरों में तापमान जमाव बिंदु से भी नीचे जा सकता है।

जयपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, उदयपुर, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में पारा 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का। जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बूंदी में सुबह कोहरा छाया रहा। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट को देखें तो उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में बीते 24 घंटे के न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। बाड़मेर, जोधपुर, टोंक, सिरोही ऐसे जिले रहे जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा शेखावाटी में हल्की शीतलहर चलनी शुरू हो गई।

ये भी पढ़े :

# रोहमन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता ने 2021 को बताया ऐसा, प्रोड्यूसर विजय गलानी का लंदन में निधन

# दौसा : गुर्जर समाज नमे उठाए फिल्म 'पृथ्वीराज' के विरोध में सुर, चेतावनी देते हुए बोले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए

# राजस्थान के लिए घातक साबित हो रहा ओमिक्रॉन, बीते दिन मिले 23 नए केस, कुल 131 कोरोना संक्रमित

# बुमराह दिग्गजों को पछाड़ ऐसे बने नं.1 गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी के लिए अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम में शामिल

# राजस्थान : कोरोना की तीसरी लहर के डर से बढ़ी पाबंदियां, 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, 10 बजे बाजार बंद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com