उदयपुर : इसी सप्ताह दूसरी बार हुआ ईडाणा माता मंदिर में अग्नि स्नान, उठी ऊंची आग की लपटें

By: Ankur Mon, 15 Mar 2021 5:25:30

उदयपुर : इसी सप्ताह दूसरी बार हुआ ईडाणा माता मंदिर में अग्नि स्नान, उठी ऊंची आग की लपटें

बीते रविवार मेवाड़ की प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में माता रानी का अग्नि स्नान हुआ था और फिर इसी सप्ताह में दूसरी बार माता रानी ने रविवार देर रात अग्नि स्नान किया है। माता रानी का यह अग्नि स्नान काफी विशालकाय होता है, जिसके चलते कई बार नजदीक के बरगद के पेड़ को भी नुकसान पहुंचता है। लेकिन, आज तक माता रानी की मूर्ति पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त देर रात मंदिर पहुंच गए। इस दौरान कुछ ही देर में मंदिर परिसर में ऊंची आग की लपटें उठना शुरू हो गई। जिसने यह माता रानी की मूरत को अपनी आगोश में ले लिया।

इससे पहले माता रानी ने 5 दिन पूर्व मंगलवार को अग्नि स्नान किया था। वही एक महीने में ही माता रानी ने रविवार को दूसरी बार अग्नि स्नान कर भक्तों को दर्शन दिए हैं। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति माता रानी का अग्नि स्नान देखता है। उसकी मनोकामना पूरी होती है। हर साल हजारों की संख्या में भक्त दूर-दराज से उदयपुर के ईडाणा माता मंदिर पहुंचते हैं। कहा जाता है कि मंदिर में अपने आप आग लगती है। आग लगते ही देवी मां के सारे कपड़े और आसपास रखा भोजन जल जाता है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : रसोई में मिला महिला का जला हुआ शव, लंबे समय से झेल रही थी अवसाद

# कोटा : 8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध हालत में मौत, लगी हुई थी गले में दुपट्टे से फांसी

# अलवर : वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस की कारवाई, दो बदमाशों से बरामद की एक बाइक

# उदयपुर : शराब के नशे ने बनाया शैतान, छोटे ने की लट्ठ मारकर बड़े भाई की हत्या

# अजमेर : एटीएम कार्ड बदलकर दिया ठगी को अंजाम, खाते से निकाल लिए 19000 रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com