विवादों के घेरे में आया RAS प्री 2021 परीक्षा का परिणाम, कटऑफ से ज्यादा नंबर होने के बावजूद सलेक्शन नहीं

By: Ankur Sun, 21 Nov 2021 09:32:20

विवादों के घेरे में आया RAS प्री 2021 परीक्षा का परिणाम, कटऑफ से ज्यादा नंबर होने के बावजूद सलेक्शन नहीं

राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई RAS प्री 2021 परीक्षा क परिणाम विभाग द्वारा हाल ही में जारी किया गया हैं और इसके जारी होते ही यह विवादों के घेरे में आ गया। बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी सामने आ रहे हैं जिनके कटऑफ से ज्यादा नंबर होने के बावजूद मुख्य परीक्षा के लिए सलेक्शन नहीं हुआ हैं। इसको लेकर उन्होंने आरपीएससी में शिकायत भेजी है। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि आयोग ने प्रारंभिक आंसर-की जारी कर आपत्तियां मांगी थी, लेकिन अभी तक फाइनल आंसर-की जारी नहीं की गई और परिणाम जारी कर दिया। यही नहीं अभ्यर्थियों को अभी तक उनके अंक भी नहीं बताए गए हैं। एक अभ्यर्थी का कहना है कि अधिकांश अभ्यर्थियों के कटऑफ से 8 से 10 अंक अधिक है। इसके बावजूद चयन नहीं होना चौंकाता है। इससे लग रहा है कि परिणाम जारी करने में कोई तकनीकी खामी हुई है। आयोग को इस मामले की तुरंत जांच करनी चाहिए।

युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष ईरा बोस का कहना है कि आयोग ने फाइनल आंसर-की जारी नहीं की है। प्रारंभिक आंसर-की के हिसाब से कटऑफ से अधिक अंक आ रहे हैं। इसके बावजूद चयन नहीं होने से अभ्यर्थी दुखी है। आयोग को तुरंत इस मामले में स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए। इस मामले पर आयोग के उपसचिव आशुतोष गुप्ता का कहना है कि फाइनल आंसर-की अब जारी की जाएगी। अभ्यर्थियाें ने अभी प्रारंभिक आंसर-की के अनुसार अंक निकाले हैं। फिर भी इस तरह की काेई शिकायत आएगी ताे जांच करा ली जाएगी।

पिछली 3 आरएएस परीक्षाओं पर उठा विवाद

पिछली तीनों भर्तियां आरएएस-2013, आरएएस भर्ती-2016 और आरएएस भर्ती-2018 विवादों में रही है। विवादों के चलते कई बार इन परीक्षाओं का परिणाम कोर्ट में अटका रहा तो कई बार सवालों को लेकर गफलत के चलते मामले कोर्ट तक पहुंचे। आरएएस-2018 भर्ती तो साक्षात्कार में घूसकांड को लेकर चर्चा में रही और एसीबी ने कार्रवाई कर घूसकांड का खुलासा किया था। इसके बाद लग रहा था कि आरएएस भर्ती-2021 बिना विवाद को संपन्न हो जाएगी, लेकिन इस भर्ती पर भी विवाद प्रारंभ हो गए हैं।

ये भी पढ़े :

# पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, ऐसे चेक करें आपके शहर में क्या है आज तेल का भाव

# कटरीना-विक्की की शादी के लिए मशीन की जगह हाथों से तैयार की जा रही ऑर्गेनिक मेहंदी, केमिकल की जगह होगा नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com