छत्तीसगढ़ : देसी पिस्तौल के साथ एयरपोर्ट की पार्किंग में मिला युवक, हुआ गिरफ्तार

By: Ankur Sat, 28 Aug 2021 8:49:01

छत्तीसगढ़ : देसी पिस्तौल के साथ एयरपोर्ट की पार्किंग में मिला युवक, हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तब सनसनी मच गई जब स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे के पार्किंग एरिया में एक 26 साल का युवक देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एएसपी ने कहा कि आरोपी का दावा है कि वह हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में एक दोस्त की प्रतीक्षा कर रहा था। माणा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की आगे जांच कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लखन पाटले ने कहा कि सीआईएसएफ के एक उप निरीक्षक ने शुक्रवार देर शाम उस व्यक्ति को हवाई अड्डे की पार्किंग में रोका और उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के रहने वाले आरोपी अमर कुमार द्विवेदी उर्फ गोलू (26) को सीआईएसएफ कर्मियों ने उसकी हरकतों पर संदेह होने के बाद पकड़ लिया। उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन अपने दोपहिया वाहन से गिर गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बलौदा बाजार जिले में एक पुल के पास बन्दूक पड़ी मिली थी, जिसे उसने उठा लिया।

ये भी पढ़े :

# झारखंड : अगवा किए गए व्यक्ति को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही उनके चंगुल से छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

# मध्यप्रदेश : ऑनलाइन शराब खरीदना IAS अधिकारी को पड़ा भारी, लगी 34000 रुपए की चपत

# इस मामले में धोनी से आगे निकले कोहली, बताया-तीसरे टेस्ट में कहां हुई चूक, रूट बने नं.1 अंग्रेज कप्तान

# शिक्षक की लापरवाही पड़ी सभी पर भारी, संपर्क में आने से 12 बच्चों समेत 26 लोग हुए कोरोना संक्रमित

# महाराष्ट्र : विदेश से आए यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य, चाहे ले चुके हो वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com