मुंबई में बुधवार को पूरे दिन हुई बारिश के बाद मालवानी इलाके में एक चार मंजिला इमारत रात 11:10 बजे ढहकर दूसरी इमारत पर गई गई। इमारत के मलबे में दबने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 6 बच्चे बताए जा रहे हैं। वहीं, 18 लोग निकाले गए है। बाकी 8 घायलों का बीडीबीए नगर जनरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त इमारत में तीन परिवार रह रहे थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि आसपास की 3 इमारतों के निवासियों को बाहर निकाला गया है क्योंकि ढांचे अच्छी स्थिति में नहीं हैं। मलबे में फंसे हुए लोगों के लिए तलाशी और बचाव अभियान जारी है।
संकरा रास्ते की वजह से रेस्क्यू में आ रही परेशानी
घटना के बाद फायर बिग्रेड और BMC की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घनी आबादी होने के चलते घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता संकरा है। ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है। रास्ता संकरा होने की वजह से एंबुलेंस, दमकल और JCB को भी मौके पर पहुंचने में दिक्कतें हुई थीं।
Maharashtra: Search and rescue operation continues in New Collector compound, Malad West of Mumbai, where residential structures collapsed last night. 11 people died, 7 injured.
— ANI (@ANI) June 10, 2021
Visuals from the spot, this morning. pic.twitter.com/ct7HhErNHF
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा, 'बारिश के कारण इमारतें गिरी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारतों के मलबे को यह देखने के लिए हटाया जा रहा है कि क्या और लोग इसके नीचे फंसे हैं।' मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
जोन-11 के DCP विशाल ठाकुर ने बताया, 'हमारी टीम रातभर से रेस्क्यू में जुटी है। अभी भी मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। एक चश्मदीद शाहनवाज खान ने बताया, 'यह चार मंजिला इमारत थी जिसमें कम से कम 7 लोग रहते थे। उनमें से 5 को अब तक बचा लिया गया है। इसकी उल्टी दिशा में दो और इमारतें गिरी हैं। वहां से 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। जैसे ही हमने कॉल किया फायर ब्रिगेड के आने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।'
It was a 4-storey building sheltering at least 7 people. 5 of them rescued so far. Two more buildings opposite to it were demolished. 2 children rescued from there. Police arrived as soon as we called them followed by arrival of fire brigade: Shahnawaz khan, a local#Mumbai pic.twitter.com/7djp5hqC3s
— ANI (@ANI) June 9, 2021
सिद्दीकी नाम का एक स्थानीय शख्स मौके पर मौजूद था। उन्होंने बताय, 'घटना रात करीब 10।15 बजे की है। दो लोगों द्वारा हमें इमारत छोड़ने के लिए कहने के बाद मैं बाहर आया। जैसे ही मैं बाहर जा रहा था, मैंने देखा कि हमारी इमारत के पास एक डेयरी सहित तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं।'
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को लगभग पूरे दिन बारिश हुई। इससे निचले इलाके घुटनों तक पानी में डूब गए। पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज में बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक छह घंटों में 164.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।