महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चोपड़ा तालुका के वर्दी शिवारा वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा शाम 4:30 बजे हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे में एक की मौत की खबर है। हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक महिला पायलट गंभीर रूप से घायल भी हो गईं। महिला पायलट का नाम अंशिका गुर्जर है। जिन्हें पास के गांव के आदिवासियों ने बचाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। तहसीलदार और नायब तहसीलदार के अलावा दमकल की टीम मौके पर मौजूद हैं। मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है।
Maharashtra: One person dies, another injured in a chopper crash in Jalgaon; police & local authorities on the spot. Details awaited pic.twitter.com/Mc0aUPsWKA
— ANI (@ANI) July 16, 2021
हादसा जिस जगह हुआ है, वहां से सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला गुजरती है। यह इलाका राम तलाव नाम से जाना जाता है। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि हेलिकॉप्टर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र की प्राइवेट NMIMS एविएशन अकादमी का है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से, हमने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।
2/2
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 16, 2021
Unfortunately, we lost the flight instructor & the trainee is severely injured. My heartfelt condolences to the bereaved family & prayers for the trainee’s quick recovery.