कई बार लोग रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते है जो कि बेहद खतरनाक है ऐसे में कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है। चलती ट्रेन में चढ़ने का एक ताजा मामला मुंबई रेलवे स्टेशन से सामने आया है। यहां, एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और ट्रेन में ऊपर चढ़ने की वजाय नीचे गिर पड़ा। शख्स ट्रेन और पटरी के बीच में फंसने ही वाला था कि अचानक से आरपीएफ जवान मसीहा बनकर दौड़कर वहां पहुंच गया और नीचे गिरे शख्स को बाहर खींच लिया। इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जवान की वजह से ही उसकी जान बच सकी।
#WATCH | Maharashtra: A constable of Railway Protection Force (RPF) rescued a man yesterday, at Lokmanya Tilak Terminus (LTT) in Mumbai's Kurla, who slipped while trying to board a moving train
— ANI (@ANI) June 8, 2021
(Video source: Central Railway PRO) pic.twitter.com/5S999FDqZO
यह घटना मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन की है। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
मुंबई के रेलवे स्टेशन पर RPF जवान द्वारा किसी की जान बचाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें जल्दबाजी की वजह से लोगों की जान खतरे में पड़ गई। इस दौरान जवानों ने उसकी जान बचाई।