महाकुंभ : अब फिल्मों में काम करेंगी कजरारी आंखों वाली मोनालिसा!, ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह होना चाहती हैं कामयाब

By: Sandeep Gupta Mon, 20 Jan 2025 09:30:00

महाकुंभ : अब फिल्मों में काम करेंगी कजरारी आंखों वाली मोनालिसा!, ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह होना चाहती हैं कामयाब

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में लाखों लोग एकत्र हो रहे हैं। इस महाकुंभ से जुड़ी कई चीजें, लोग और रस्में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। कभी IIT बाबा, कभी चिमटा बाबा,तो कभी कबूतर वाले बाबा के वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार महाकुंभ में एक लड़की ने अपनी कजरारी आंखों और आकर्षक मुस्कान से सभी का ध्यान खींच लिया। यह लड़की है मोनालिसा, जो महाकुंभ में रुद्राक्ष की मालाएं बेचती है। किसी ने उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद वह वायरल हो गई। 16 साल की मोनालिसा की कजरारी आंखों और आकर्षक मुस्कान ने उसे एक स्टार बना दिया। लोग उसे देखने के लिए और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा होने लगे। मोनालिसा से जब पूछा गया कि अगर उन्हें बॉलीवुड से किसी फिल्म में काम करने का ऑफर मिलता है, तो क्या वह स्वीकार करेंगी? इस पर मोनालिसा ने उत्साहित होकर कहा कि वह एक्टिंग करना चाहेंगी।

महाकुंभ में मोनालिसा की बढ़ी परेशानी

मोनालिसा, जो एक आदिवासी महिला हैं और मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखती हैं, प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। लेकिन, उनका वीडियो वायरल होने के बाद से उनके लिए महाकुंभ में रहने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा को महाकुंभ में इतनी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है कि वह परेशान हो गई हैं। वीडियो, सेल्फी और रील बनाने वाले लोग उनका पीछा कर रहे हैं, जिससे वह कई बार साधुओं के टेंट में शरण लेने के लिए मजबूर हो चुकी हैं।

भीड़ से डरने लगीं मोनालिसा

मोनालिसा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह फिल्मों में कामयाब होना चाहती हैं। हालांकि, वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें महाकुंभ छोड़ने का फैसला करना पड़ा। भीड़ से घिर जाने के कारण अब उन्हें डर लगने लगा है।

महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी

मोनालिसा ने यह भी बताया कि कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती को देखकर उन्हें महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी दी थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

सीएम योगी से सुरक्षा की गुजारिश


सुरक्षा की समस्या को लेकर मोनालिसा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया था कि उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। मोनालिसा ने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के नाम पर लोग उन्हें घेर ले रहे हैं, जिससे माला बेचना कठिन हो गया है और उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। उनका परिवार महाकुंभ के लिए लाखों रुपये का सामान लेकर आया था, लेकिन अब उसे बेचने में कठिनाई आ रही है।

ये भी पढ़े :

# Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए निकली बुलेट रानी, करेंगी 2000 KM की यात्रा

# महाकुंभ 2025: स्नान के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, पाएं पापों से मुक्ति

# महाकुंभ: नागा साधु बनने की 3 स्टेज, खींची जाती है जननांग की नस, अखाड़े वाले घर जाकर करते हैं पड़ताल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com