महाकुंभ 2025: पश्चिम रेलवे ने चलाई 98 विशेष ट्रेनें, स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए RPF टीम तैनात

By: Sandeep Gupta Fri, 10 Jan 2025 8:02:00

महाकुंभ 2025: पश्चिम रेलवे ने चलाई 98 विशेष ट्रेनें, स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए RPF टीम तैनात

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 98 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमें तैनात की गई हैं। अहमदाबाद मंडल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) अजय सोलंकी ने बताया, "पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। ट्रेनों की स्वच्छता और विद्युत उपकरणों के सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक 98 विशेष ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। स्टेशनों पर यात्रियों का मार्गदर्शन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ टीमें तैनात हैं।"

भारतीय रेलवे का महाकुंभ के लिए विशेष प्रबंध


भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि महाकुंभ में भीड़ को संभालने के लिए रेलवे 10,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करेगा, जिसमें 3,300 विशेष ट्रेनें शामिल हैं। कुमार ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशनों पर रंग-कोडित प्रतीक्षा और होल्डिंग क्षेत्र बनाए गए हैं, जो अनारक्षित यात्रियों के लिए हैं। साथ ही, यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से ट्रेनों तक पहुंचाने के लिए आरपीएफ और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी तैनात किए गए हैं।

महाकुंभ का महत्व और मुख्य स्नान तिथियां

महाकुंभ 12 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है और इस बार 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर पवित्र स्नान करेंगे, जिसे पापों से मुक्ति और मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है।

महाकुंभ के मुख्य शाही स्नान की तिथियां इस प्रकार हैं:


14 जनवरी (मकर संक्रांति)
29 जनवरी (मौनी अमावस्या)
3 फरवरी (बसंत पंचमी)

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश में ‘मां की रसोई’ की शुरुआत, 9 रुपये में मिलेगा पूरा खाना, CM योगी ने की शुरुआत

# महाकुंभ 2025: CM योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे, PM मोदी को प्रयागराज के कुंभ मेले के लिए दिया निमंत्रण

# महाकुंभ में मुसलमानों को मिलेगी एंट्री! CM योगी ने शर्तों के साथ दिया ग्रीन सिग्नल

# महाकुंभ में वक्फ बोर्ड का क्या काम? साक्षी महाराज ने मौलाना रजवी के बयान पर किया पलटवार

# महाकुंभ 2025: मेले में अपनों से जुदा होने का डर नहीं, AI कैमरे करेंगे बिछड़े श्रद्धालुओं को ढूंढने में मदद

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com