अपने खर्चे पर गरीब बुजुर्गों को महाकुंभ भेजेगी इस राज्य की सरकार, CM का ऐलान

By: Sandeep Gupta Fri, 17 Jan 2025 5:28:12

अपने खर्चे पर गरीब बुजुर्गों को महाकुंभ भेजेगी इस राज्य की सरकार, CM  का ऐलान

हरियाणा सरकार ने महाकुंभ (Mahakumbh) के अवसर पर एक अहम कदम उठाया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि गरीब परिवारों के बुजुर्गों को महाकुंभ के दर्शन कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रयागराज भेजा जाएगा। इस योजना के तहत बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर महाकुंभ में स्नान का अवसर मिलेगा। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रशासनिक सचिवों के साथ हुई बैठक में इस फैसले की घोषणा की। इस बैठक में सरकार के पहले 100 दिनों की उपलब्धियों पर चर्चा की गई थी और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के विस्तार को मंजूरी दी गई है।

महाकुंभ दर्शन को योजना में किया गया शामिल


प्रेस रिलीज के अनुसार, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहले ही 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा, माता वैष्णो देवी और शिरडी साईं तीर्थ भी इस योजना में शामिल हैं। अब इस योजना में महाकुंभ के दर्शन को भी जोड़ा गया है।

सीएम सैनी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

बैठक में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरकार के पहले 100 दिनों में कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ सरकार के लोक कल्याणकारी एजेंडा के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी चर्चा की, जो 100 दिन के साथ-साथ पांच वर्षों तक जारी रहेगा। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है और इसका समापन 26 जनवरी को होगा, जब आखिरी अमृत स्नान होगा। अब तक लाखों श्रद्धालु, जिनमें विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं, महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ में पितरों को जल अर्पित करते समय इन दिशाओं का रखें ध्यान, जान लें नियम

# महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान के बाद 41 दिनों तक करें इन शिव मंत्रों में से एक का जाप, ग्रहदोष से मिलेगी मुक्ति

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com