महाकुंभ: भगदड़ के कारण लापता हुई जयपुर निवासी महिला, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
By: Rajesh Bhagtani Thu, 30 Jan 2025 1:31:25
जयपुर। जयपुर से कुंभ स्नान करने गई सुप्यार मीणा (60) दो दिन से लापता हैं। जो पति दुर्गालाल मीणा के साथ कुंभ में गई थीं। 28 की सुबह हुई भगदड़ के बाद से गायब हैं। महिला के पति ने कुंभ के पास स्थित समुन्द्र कूप थाने में सुप्यार मीणा की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।
भांकरोटा में माधोराजपुरा के रहने वाले सुप्यार मीणा के बेटे राजेन्द्र मीणा ने बताया- माता-पिता गांव के लोगों के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे। मां सुप्यार मीणा और पिता दुर्गालाल मीणा 27 जनवरी को शाम को बस से कुंभ स्नान के लिए निकले थे। 28 की सुबह करीब साढ़े 4 बजे भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और घायल होने की जानकारी आ रही थी। उसी दौरान सुप्यार मीणा का हाथ पति के हाथ से छूट गया। इसके बाद दुर्गालाल मीणा ने फोन कर के बेटे और उनकी मां के छूटने की जानकारी दी।
महिला को ढूंढने जयपुर से रवाना हुआ परिवार
दुर्गालाल मीणा ने संबंधित थाने में भी पत्नी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने की बात की है। राजेन्द्र मीणा आज सुबह ही मां को कुंभ में सर्च करने के लिए जयपुर से निकल गए हैं। उस के साथ गांव और परिवार के लोग भी हैं।