महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आवास और भोजन, हेल्पलाइन से मिलेगी मदद
By: Sandeep Gupta Fri, 17 Jan 2025 10:33:16
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं, और राजस्थान से भी लाखों लोग इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए आ रहे हैं। राजस्थान सरकार ने इन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ परिसर में राजस्थान मंडप की व्यवस्था की है। इस मंडप में राजस्थान के श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
राजस्थान मंडप की सुविधाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान मंडप में डबल बैड वाले 49 टेंट और 30 बैड वाली डोरमेट्री की व्यवस्था की गई है, जिसमें अटैच बाथरूम की सुविधा है। इसके अलावा, यहां निःशुल्क भोजन और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
सीएम का बयान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'कुंभ का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। यह सभी सिद्धियों को प्राप्त करने का अवसर देता है। महाकुंभ मेला 12 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होता है, और इस बार यह 26 फरवरी तक चलेगा। राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा सुनिश्चित की गई है ताकि वे बिना किसी परेशानी के पुण्यलाभ प्राप्त कर सकें।'
राजस्थान मंडप का पता और हेल्पलाइन
राजस्थान के श्रद्धालु राजस्थान मंडप, प्लॉट नं. 97, सेक्टर 7, कैलाशपुरी मार्ग, प्रयागराज में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए आप कंट्रोल रूम (9929860529, 9887812885) या देवस्थान विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष (0294-2426130) पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# महाकुंभ 2025: अघोरी बनने की 3 खतरनाक परीक्षा, मौत से सामना और जीवन की साधना
# IITian बाबा अभय सिंह के पिता बोले- अब उसका परिवार में लौटना मुश्किल
# Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 7 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी
# महाकुंभ में साध्वी हर्षा रिछारिया हुईं भावुक, आलोचनाओं और विवादों के बाद किया बड़ा ऐलान
# महाकुंभ में पुष्प वर्षा में देरी, योगी सरकार का एक्शन, 3 पर FIR दर्ज
# महाकुंभ में स्थापित हुआ विश्व का सबसे बड़ा महामृत्युंजय यंत्र, जानें दर्शन का महत्व और लाभ