मध्य प्रदेश: मुरैना में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, 2 कांवड़ियों की मौत, 14 घायल

By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 July 2024 1:43:52

मध्य प्रदेश: मुरैना में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, 2 कांवड़ियों की मौत, 14 घायल

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार को एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें दो कांवड़ियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजे जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर हुई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी और कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुराग ठाकुर ने बताया, "ट्रैक्टर-ट्रॉली कांवड़ियों के जुलूस के पीछे सहायता के लिए चल रही थी। सिहोनिया क्षेत्र के दो कांवड़िये भरत लाल शर्मा (37) और रामनरेश शर्मा (26) की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लगाए गए अवरोध को हटा दिया गया है।"

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कांवड़ वे तीर्थयात्री होते हैं जो हिंदू महीने श्रावण के दौरान शिवलिंगों का जलाभिषेक करने के लिए गंगा से जल लेकर आते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com