मध्य प्रदेश: महानगरी एक्सप्रेस व वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
By: Rajesh Bhagtani Sat, 14 Sept 2024 8:19:46
कटनी। जबलपुर से चलने वाली दो ट्रेनों पर बीती रात पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जिन ट्रेनों पर पथराव हुआ है, उसमें पहली महानगरी एक्सप्रेस और दूसरी वंदे भारत ट्रेन शामिल है। इस घटना में जहां महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के दो डिब्बों (A2 और Ha2) के कांच टूट गए हैं। वहीं वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के कांच टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। पत्थर फेंकने वाले आरोपियों का अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। आरोपियों की पड़ताल में आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीमें जुटी हुई है।
शनिवार, 14 सितंबर को एक परेशान करने वाली घटना में, अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने चलती महानगरी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके, जिससे यात्रियों में व्यापक दहशत फैल गई। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के कटनी और निवार रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
ट्रेन के चलते ही अपराधियों ने अचानक कोच पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे एसी कोच के शीशे टूट गए। हमले से एसी डिब्बे में बैठे यात्री डर गए, जिससे कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई।
ट्रेन चालक और टिकट परीक्षक (टीटी) दोनों ने तुरंत घटना की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी, जिन्हें आगे की जांच के लिए सूचित कर दिया गया है।
पत्थर फेंकने वाले आरोपियों का अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। आरोपियों की पड़ताल में आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीमें जुटी हुई है।
रेलवे अधिकारियों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, ट्रेन को आगे कटनी स्टेशन पर तकरीबन 8 मिनट तक रोक कर उसके टूटे हुए कांच को अलग कर जांच करने के बाद उसे रवाना किया गया। वहीं, भोपाल से वाया जबलपुर होकर रीवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन जैसे स्टेशन पर पहुंची, अज्ञात लोगों ने उस पर भी पत्थरबाजी कर दी। जिसके बाद ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर आकर रोका गया। चेकिंग करने के बाद उसे रवाना किया गया।